scriptखुशखबरी! सबसे पहले एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी सरकारी बसें, सर्वे पूरा | good news public transport Bus service will be started in these city of mp firstly | Patrika News
भोपाल

खुशखबरी! सबसे पहले एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी सरकारी बसें, सर्वे पूरा

good news: मध्य प्रदेश से दूसरे राज्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत, सबसे पहले इंदौर और उज्जैन संभाग में दौड़ाई जाएंगी सरकारी बसें, लोक परिवहन सेवा रूट के निर्धारण और ट्रैफिक दबाव से संबंधित सर्वे लगभग पूरा.

भोपालAug 04, 2025 / 09:13 am

Sanjana Kumar

Public Transport

Public Transport

Good News: मध्य प्रदेश में सरकारी बस सेवा शुरू करने के लिए सरकार ने कदम बढ़ा दिए। प्रदेश के अंदर और दूसरे राज्यों तक सरकारी बसों को दौड़ाने के लिए सरकार ने कंपनियों के गठन का अहम चरण पूरा कर लिया। मप्र यात्री परिवहन एवं अधोसंरचना लिमिटेड नाम से राज्य स्तरीय होल्डिंग कंपनी बनाई है। इसकी 7 सहायक कंपनियों का भी पुनर्गठन किया। ये वे कंपनियां हैं, जो अभी भोपाल, इंदौर, उज्जैन (Ujjain), जबलपुर, सागर, रीवा और ग्वालियर में सिटी बस कंपनी के तौर पर काम कर रही है। इनके शेयर होल्डिंग में बदलाव किया गया है।

सबसे पहले इंदौर और उज्जैन संभाग में शुरू होगी सरकारी लोक परिवहन सेवा

सरकारी लोक परिवहन सेवा सबसे पहले इंदौर (Indore)-उज्जैन संभाग में शुरू होगी। यहां रूट के निर्धारण व ट्रैफिक दबाव संबंधी सर्वे लगभग अंतिम दौर (Survey Complete) में है। वहीं, जबलपुर-सागर संभाग में भी सर्वे शुरू हो गया है। अगले चरण में भोपाल, नर्मदापुरम, रीवा, शहडोल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मार्ग निर्धारण सर्वे होंगे। बता दें, अप्रेल में सीएम ने मुख्यमंत्री सुगम परिवहन सेवा योजना को मंजूरी दी थी।

सीएम अध्यक्ष, परिवहन मंत्री और सीएस उपाध्यक्ष

प्रदेश स्तरीय होल्डिंग कंपनी के अध्यक्ष मुख्यमंत्री, उपाध्यक्ष परिवहन मंत्री और मुख्य सचिव होेंगे। कंपनियों में आइएएस स्तर के अफसर सीईओ होंगे। ये कंपनियां परिवहन विभाग के अधीन होंगी। हर जिले में दफ्तर होंगे। मॉडर्न बस स्टैंड, क्विक रिस्पांस पोर्टल, कैशलैस किराया सिस्टम होगा।

Hindi News / Bhopal / खुशखबरी! सबसे पहले एमपी के इन शहरों में दौड़ेंगी सरकारी बसें, सर्वे पूरा

ट्रेंडिंग वीडियो