scriptमछली की बेशकीमती कोठी गिराने की तैयारी, SC ने दी 15 दिन की मोहलत | drug smuggler sharik machli case bulldozer action on his kothi after 15 days SC instruction | Patrika News
भोपाल

मछली की बेशकीमती कोठी गिराने की तैयारी, SC ने दी 15 दिन की मोहलत

MP News: सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का समय, अनंतपुरा गांव में है शारिक मछली की इस कोठी की कीमत 10 करोड़ रुपए, कोर्ट ने कहा क्यों होगी कोठी गिराने की कार्रवाई 15 दिन पहले भू मालिक को सूचना देना जरूरी…

भोपालAug 02, 2025 / 09:48 am

Sanjana Kumar

Drug Smuggler Sharik machli case update

Drug Smuggler Sharik machli case update: प्रतिकात्मक फोटो(image source: social media)

MP News: ड्रग्स, यौन शोषण के आरोपों में फंसे मछली परिवार की अनंतपुरा गांव में दस करोड़ की कोठी को 15 अगस्त के बाद गिराया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत प्रशासन की ओर से पंद्रह दिन समय सीमा का नोटिस जारी कर दिया गया है। यहां मछली परिवार के सरकारी जमीन पर बने सात निर्माणों को हटाने पहुंची प्रशासन की टीम को मछली परिवार के वकील ने सुप्रीम कोर्ट आदेश दिखाए थे। यहां प्रशासन ने करीब एक एकड़ क्षेत्रफल में तीन मंजिला इस आलीशान कोठी की कीमत दस करोड़ रुपए आंकी गई है।

तहसीलदार ने प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई करने का किया उल्लेख

पुराना कब्जा बताकर सही साबित करने की कोशिश मछली परिवार को प्रशासन की ओर से पक्ष रखने के लिए बुलाया था। मामले में जमीन पर पुराना कब्जा बताकर बचने की कोशिश भी हुई। इसके बाद तहसीलदार अनुराग त्रिपाठी ने प्रतिवेदन बनाकर कार्रवाई करने का उल्लेख दर्ज किया।

सुप्रीम कोर्ट ने दिया 15 दिन का समय

अनंतपुरा पटवारी हल्का नंबर 37 में खसरा क्रमांक 110 में रकबा 7.880 हेक्टेयर छोटे झाड़ का जंगल के तौर पर अभिलेख में दर्ज शासकीय भूमि पर निर्णय दिया था। सुप्रीम कोर्ट का ये आदेश सुप्रीम कोर्ट ने भारतीय संविधान के अनुच्छेद 142 का हवाला दिया और माना कि अगर कानून का पालन किए बिना एक घर भी गिराया जाता है, तो यह असंवैधानिक है। कोर्ट ने दिशा निर्देश दिए कि भूमि मालिक या अधिभोगी को कम से कम 15 दिन पहले विस्तृत कारण बताते हुए सूचना दी जानी चाहिए कि मकान क्यों तोड़ा जा रहा है। संपत्ति गिराने के फैसले का कारण बताने का भी कहा।

Hindi News / Bhopal / मछली की बेशकीमती कोठी गिराने की तैयारी, SC ने दी 15 दिन की मोहलत

ट्रेंडिंग वीडियो