विधायक आरिफ मसूद को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी ने सोशल मीडिया में पोस्ट में लिखा- मैं आरिफ मसूद को जान से मारूंगा, लेकिन मेरी जमानत की जिम्मेदारी कौन लेगा…। शाहजहांनाबाद पुलिस ने पूर्व पार्षद मेवालाल की शिकायत पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वाले सचिन सूर्यवंशी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए
शिकायतकर्ता पूर्व पार्षद मेवालाल के मुताबिक उनके दोस्त दीपक जाधव ने उन्हें वॉट्सऐप पर आरोपी की पोस्ट का स्क्रीनशॉट भेजा था। विधायक को धमकाने का मामला बेहद गंभीर है। आरोपी को तुरंत गिरफ़्तार किया जाना चाहिए।
देशहित में मारना-मरना पसंद है
सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए आरोपी ने लिखा है- मुझे देशहित में मारना-मरना पसंद है। जो नरसंहार हुआ है.. देशद्रोही को मारूंगा… जो सपोर्ट कर रहे हैं… कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग
शिकायत दर्ज होते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। विवादित पोस्ट करने वाले की तलाश में पुलिस की टीम कोलार इलाके में पहुंची है। इधर धमकी के बाद कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।