डॉ. मोहन यादव के सामने था सबसे जहरीला किंग कोबरा, हाथ हिलाते रहे सीएम
कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड के आने की भी संभावना है। मुख्य कार्यक्रम स्थल और हेलिपैड निर्माण का काम लोक निर्माण विभाग को ही करना है। ऐसे में विभाग के कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा ने न केवल बैठक में पहुंचने से मना किया बल्कि यह भी बताया कि वे शराब पी चुके हैं।शोकॉज नोटिस जारी, एफआइआर की भी चेतावनी
ड्यूटी समय में अफसर की ऐसी गैर जिम्मेदाराना हरकत और लापरवाही पर कलेक्टर शीतला पटले ने सख्त रुख दिखाया है।उन्हें दूसरे ही दिन शोकॉज नोटिस जारी कर दिया गया और एफआइआर करने की भी चेतावनी दी गई है। कलेक्टर द्वारा 19 मई को जारी शोकॉज नोटिस में कार्यपालन यंत्री अरनव गुहा को तीन दिनों में जवाब देने को कहा गया है।