वहीं, मानपुर पुलिस हलमा कार्यक्रम के आयोजकों से भी सवाल-जवाब करने की तैयारियों में जुटी है। पुलिस ने सभास्थल और मंच पर मौजूद लोगों की सूची तैयार की है। इसमें 12 से 13 लोगों को कथनों के लिए बुलाने की बात सामने आ रही है। पुलिस इन लोगों से सभा के दौरान मंत्री शाह द्वारा दिए गए भाषण के बारे में पूछताछ कर कथन दर्ज करेगी। मालूम हो कि, मंत्री शाह के विवादित बयान के दौरान मंच पर पूर्व मंत्री और महू विधायक उषा ठाकुर सहित इंदौर, धार व झाबुआ जिले के कई भाजपा नेता मौजूद थे।
गिरफ्तारी को लेकर पुलिस के पास नहीं जवाब
प्रकरण में सोमवार को सभी की निगाह सुप्रीम कोर्ट में होने वाली अहम सुनवाई पर टिकी हुई है। मानपुर पुलिस ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ बीएनएस की धारा 152 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। इसमें सात साल से आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई प्रकरण में बहुत अहम मानी जा रही है। प्रकरण में धारा 152 के निर्धारण के बाद मंत्री विजय शाह की गिरफ्तारी की स्थिति भी काफी हद तक साफ हो सकती है। उधर, इंदौर ग्रामीण पुलिस के आला अधिकारी फिलहाल इस विषय पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं। एसपी हितिका वासल ने पूरे मामले में जांच जारी होने का बयान दोहराया है।
सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
बता दें कि कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए आपत्तिजनक बयान पर भारी विरोध और FIR दर्ज होने के बाद मध्य प्रदेश सरकार में जनजातीय कार्य मत्री कुंवर विजय शाह अंडरग्राउंड होने की खबरों के बीच 16 मई को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई को टाल दिया गया था। अब इस मामले में आज सुनवाई होनी है।