MP News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की टीम के दो दिन औचक निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद एक्शन लिया गया।
भोपाल•Aug 06, 2025 / 08:23 am•
Avantika Pandey
MP News 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को धड़ाधड़ नोटिस (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)
Hindi News / Bhopal / अचानक पहुंची CMHO की टीम… 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘धड़ाधड़ नोटिस’