scriptअचानक पहुंची CMHO की टीम… 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘धड़ाधड़ नोटिस’ | CMHO team suddenly arrived, Notice to 34 doctors 78 health workers who were absent from duty | Patrika News
भोपाल

अचानक पहुंची CMHO की टीम… 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘धड़ाधड़ नोटिस’

MP News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) की टीम के दो दिन औचक निरीक्षण के दौरान शहर के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही सामने आई, जिसके बाद एक्शन लिया गया।

भोपालAug 06, 2025 / 08:23 am

Avantika Pandey

MP News

MP News 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को धड़ाधड़ नोटिस (फोटो सोर्स : एआई जेनरेटेड)

MP News: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की टीम के दो दिन निरीक्षण के दौरान राजधानी भोपाल के विभिन्न सरकारी अस्पतालों के 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्य कर्मियों अनुपस्थित पाए गए। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने सभी को नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है।

अस्पतालों का औचक निरीक्षण

डॉ. शर्मा के निर्देश पर मंगलवार सुबह सीएमएचओ कार्यालय की टीम ने जिले के विभिन्न अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 25 चिकित्सक और 55 स्वास्थ्यकर्मी ओपीडी के निर्धारित समय पर अनुपस्थित पाए गए। इससे पहले सीएमएचओ की टीम ने हथाईखेड़ा अस्पताल और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी का निरीक्षण किया यहां 32 अनुपस्थित कर्मियों को भी नोटिस दिया।

इन अस्पतालों में हुआ निरीक्षण

सीएमएचओ कार्यालय की 10 टीमें मंगलवार सुबह 9 से 10 बजे के बीच बैरागढ़ सिविल अस्पताल, सीएचसी गांधी नगर, कोलार, पीएचसी मिसरोद, रातीबड़, क्रेशर बस्ती समेत कई संस्थाओं में पहुंचीं।

32 कर्मियों को भी नोटिस

एक अगस्त को सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा के निरीक्षण में हथाईखेड़ा अस्पताल में नौ डॉक्टरों समेत 25 और गोविंदपुरा डिस्पेंसरी में 7 कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। इसमें नर्सिंग ऑफिसर, फार्मासिस्ट, टीबी और मलेरिया वर्कर भी शामिल हैं। सभी को तीन दिन में जवाब देने का नोटिस जारी किया गया है।

Hindi News / Bhopal / अचानक पहुंची CMHO की टीम… 34 डॉक्टरों और 78 स्वास्थ्यकर्मियों को ‘धड़ाधड़ नोटिस’

ट्रेंडिंग वीडियो