सूत्रों के मुताबिक वे जल्द ग्वालियर-चंबल, महाकोशल, बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। यहां कार्यकर्ताओं के फीडबैक और सक्रियता के आधार पर उन्हें अपनी नई कार्यकारिणी में भी स्थान देंगे। प्रदेश में भाजपा का संगठन पहले से ही बहुत मजबूत स्थिति में है। इस कारण खंडेलवाल के सामने लोकसभा और विधानसभा के रिकॉर्ड बरकरार रखना चुनौती है।
फीडबैक पर तय होगी नई टीम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की नई टीम तैयार करने को लेकर अपनी प्राथमिकताएं तय की हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक अब संगठन से पार्ट टाइम काम करने वालों को विदा कर ऐसे को मौका मिलेगा जो पूरा समय संगठन को दें। क्योंकि मौजूदा वक्त में कई महत्त्वपूर्ण मोर्चे जैसे महिला, किसान एवं पिछड़ा वर्ग सहित कई ऐसे प्रकोष्ठ हैं जिन्होंने कोई बड़ा कार्यक्रम ही नहीं किया है। क्योंकि इनके अध्यक्ष खुद मंत्री या सांसद हैं। अब इनकी जिम्मेदारी फीडबैक पर नए कार्यकर्ताओं को मिलेगी।