scriptभोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में ‘हटेंगे’ 34 धार्मिक स्थान, 1342 संपत्तियां सूची में शामिल | bhopal metro project land acquisition affected properties demolition update | Patrika News
भोपाल

भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में ‘हटेंगे’ 34 धार्मिक स्थान, 1342 संपत्तियां सूची में शामिल

ट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने बड़ी संख्या में वैध-अवैध निर्माणों को हटाने की योजना तैयार हो गई है। कॉर्पोरेशन ने इन्हें हटाने प्रशासन को सूची सौंपी है। (properties demolition)

भोपालJul 28, 2025 / 11:29 am

Akash Dewani

bhopal metro project land acquisition affected properties demolition update

bhopal metro project land acquisition affected properties demolition update
(फोटो सोर्स- Patrika.com)

Bhopal Metro: भोपाल मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट को पूरा करने बड़ी संख्या में वैध-अवैध निर्माणों को हटाने की योजना तैयार हो गई है। करोद से एम्स व रत्नागिरी से भदभदा तक करीब 30 किमी लंबाई के ट्रैक के लिए कुल 1342 संपत्तियों को हटाना होगा। इनमें 34 धार्मिक स्थल, 21 टॉयलेट्स, 19 बस स्टॉप भी शामिल है।
मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने इन्हें हटाने प्रशासन को सूची सौंपी है। मेट्रो का काम तेजी से पूरा करने कॉर्पोरेशन को 52 हजार 863 वर्गमीटर जमीन की जरूरत है। गौरतलब है कि प्रोजेक्ट में 12.3 हेक्टेयर सरकारी जमीन के साथ 2.7 हेक्टेयर निजी जमीन का अधिग्रहण अभी ओर होगा। 446.87 करोड़ रुपए का पुनर्विस्थापन बजट तय किया हुआ है। (properties demolition)

ऐसे समझे मेट्रो लाइन

  • करोंद से एम्स लाइन- 16.546 किमी लंबाई। 14 एलीवेटेड स्टेशन, दो अंडरग्राउंड स्टेशन।
  • भदभदा चौराहा से रत्नागिरी तिराहा तक- 14.164 किमी लंबाई। 14 रेलवे स्टेशन एलीवेटेड।
  • दो लाइन की कुल लंबाई- 30.170 किमी है। 30 मेट्रो स्टेशन कुल

ऐसे आंकड़ों में समझे प्रभावित संपत्तियां

  • 1342 कुल प्रभावित
  • 809 सरकारी
  • 533 निजी
  • 1218 पूरी तरह से प्रभावित
  • 124 आंशिक प्रभावित
  • 1563 मकान प्रभावित
  • 373 मकान टाइटल होल्डर
  • 1190 नॉन टाइटल होल्डर
  • 496 अपना पूरा मकान खो देंगे
  • 514 की पूरी दुकान जाएगी
  • 133 पूरे मकान-दुकान खोएंगे
  • 04 खुले प्लॉट
  • 195 कम्युनिटी संपत्तियां
  • 52 हजार 863.85 वर्गमीटर क्षेत्र प्रभावित
  • 26 हजार 617.3 वर्गमीटर टाइटल होल्डर्स की
  • 26 हजार 246.55 वर्गमीटर नॉन टाइटल होल्डर की

सुभाष ब्रिज से करोंद तक इन्हें हटाना टेढ़ी खीर

  • 18 संपत्तियां पुल बोगदा
  • 44 संपत्तियां एशबाग
  • 23 संपत्तियां अंडरग्राउंड टनल के एंट्री रैंप के लिए
  • 103 संपत्तियां भोपाल स्टेशन
  • 45 संपत्तियां नादरा बस स्टैंड
  • 108 संपत्तियां सिंधी कॉलोनी
  • 15 संपत्तियां डीआइजी बंगला
  • 06 संपत्तियां कृषि मंडी
  • 36 संपत्तियां करोंद
  • 95 संपत्तियां अर्जुन नगर

प्रभावित संपत्तियां के प्रकार समझे

  • 34 धार्मिक स्थल
  • 03 कार्यालय
  • 19 बस स्टॉप
  • 21 टॉयलेट
  • 04 रेलवे केबिन
  • 36 बाउंड्रीवॉल
  • 02 फैक्ट्री
  • 03 पुलिस चौकी
  • 07 वाटर टैंक
  • 19 पुलिस क्वार्टर
  • 02 कम्युनिटी हॉल
  • 13 सरकारी भवन

सीएम ने की मेट्रों की सैर, अक्टूबर में संचालन शुरू करने पर जोर

भोपाल मेट्रो में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सवारी की। मेट्रो 35 से 40 किमी प्रतिघंटा की गति से चली और गणेश मंदिर रेलवे ओवरब्रिज को पार कर एम्स तक पहुंची। स्टेशन से रवाना मेट्रो एम्स तक पहुंची और तुरंत रानी कमलापति मेट्रो स्टेशन पर लौट आई। सीएम बताया कि हमारी मेट्रो कमर्शियल रन के लिए तैयार है। अक्टूबर में प्रधानमंत्री नन्द्र मोदी से समय मांगा है। जो समय मिलेगा, उसपर कमर्शियल यानि यात्रियों के साथ मेट्रो का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। (properties demolition)
भोपाल मेट्रो में रविवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने सवारी की

Hindi News / Bhopal / भोपाल मेट्रो प्रोजेक्ट में ‘हटेंगे’ 34 धार्मिक स्थान, 1342 संपत्तियां सूची में शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो