scriptजिस कंपनी ने पाकिस्तान का खुलकर दिया साथ, उसी को दिया भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम | bhopal Indore metro project turkey company support pakistan during indo pak tension mp news | Patrika News
भोपाल

जिस कंपनी ने पाकिस्तान का खुलकर दिया साथ, उसी को दिया भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम

MP News: केंद्र ने देश के एयरपोर्ट पर काम करने वाली तुर्किए के कार्गो ऑपरेटर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दिया, लेकिन एमपी में अब भी काम कर रही पाकिस्तान का खुलकर साथ देने वाले तुर्की की कंपनी…

भोपालMay 20, 2025 / 08:46 am

Sanjana Kumar

bhopal Metro
MP News: ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के दौरान तुर्किए (Turkey) ने पाकिस्तान का खुलकर साथ दिया। केंद्र ने देश के एयरपोर्ट पर काम करने वाली तुर्किए के कार्गो ऑपरेटर सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेस इंडिया का सिक्योरिटी क्लीयरेंस रद्द कर दिया। लेकिन भोपाल-इंदौर मेट्रो स्टेशन का काम अब तक तुर्किए की कंपनी असिस इलेक्ट्रॉनिक वे बिलिशिम सिस्तेमलेरी के पास ही है।

मार्च 2024 में दिया था 230 करोड़ा का ठेका

कंपनी को मार्च 2024 में 230 करोड़ रुपए से 53 स्टेशनों पर टिकट फेयर कलेक्शन के लिए सिस्टम लगाने का ठेका मिला है। कंपनी भोपाल में 8 व इंदौर में 5 स्टेशनों पर काम कर रही है। इंदौर में काम पूरा हो गया, भोपाल में 5 स्टेशनों पर सिस्टम लगाए हैं। 43 स्टेशनों पर काम बाकी है। एमडी मेट्रो रेल एस. कृष्णा चैतन्य का कहना है, इंदौर-भोपाल में पहले चरण का काम पूरा हो गया है। शासनस्तर पर कुछ फैसला होगा तो पालन करेंगे। यानी, मेट्रो रेल कंपनी अपने स्तर पर मामले में पहल नहीं करेगी।

यह काम कर रही तुर्किए की कंपनी

● ठेका कंपनी को एंड-टू-एंड ओपन लूप ईएमवी, एनसीएमसी कार्ड-आधारित एएफसी प्रणाली और क्यूआर कोड-आधारित टिकटिंग के डिजाइन, निर्माण, आपूर्ति, स्थापना, परीक्षण और कमीशनिंग की जिम्मेदारी मिली है।

● इस सिस्टम का हर उपकरण एक केंद्रीय बैंक-ऑफिस एएफसी प्रणाली से जुड़ा होगा।
● तुर्किए की कंपनी असिस इलेक्ट्रॉनिक वे बिलिशिम सिस्तेमलेरी से अनुबंध के लिए मार्च 2022 में निविदाएं आमंत्रित की थीं, जिसकी समय सीमा 4 साल और अनुमानित लागत 230 करोड़ रुपए थी।

ये भी पढ़ें: Vyapam Scam: एमपी के सबसे बड़े घोटाले में हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, सुधीर शर्मा पर दर्ज FIR खारिज

Hindi News / Bhopal / जिस कंपनी ने पाकिस्तान का खुलकर दिया साथ, उसी को दिया भोपाल-इंदौर मेट्रो का काम

ट्रेंडिंग वीडियो