क्या है डिजी यात्रा
डिजी यात्रा फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी पर आधारित है। इस सुविधा से यात्रियों की पहचान उनके चेहरे से होती है। इससे कागजी दस्तावेजों की मेन्युअल जांच नहीं होती। प्रवेश प्रक्रिया तेज और सुगम होती है।
इससे समय बचता है
● 13 शहरों से एयर कनेक्टिविटी ● 21 अक्टूबर से शुरू होगा विंटर शेड्यूल ● 60 उड़ानों का प्रतिदिन होगा मूवमेंट ● 21 उड़ानें कुल होंगी इंडिगो एयरलाइंस की ● 4 उड़ानें नियमित रूप से होंगी एअर इंडिया की ● 3 उड़ानें होंगी एअर इंडिया एक्सप्रेस की ● 2 उड़ानें होंगी लाईबिग की
कहां के लिए कितनी उड़ानें
- 8 उड़ाने-दिल्ली
- 4 उड़ाने-बेंगलूरु
- 3 उड़ाने-मुंबई
- 3 उड़ाने-पुणे
- 2 उड़ाने-हैदराबाद
- 1-1 उड़ाने-अहमदाबाद, गोवा, दतिया, रीवा, रायपुर और कोलकाता
ये सुविधाएं मिलेंगी
● अराइवल डिपार्चर अलग-अलग लोर पर, 3000 होगी क्षमता
● 3000 यात्रियों को हैंडल करने की क्षमता हो जाएगी ● अभी एयरपोर्ट पर एक समय में करीब 800 यात्रियों की क्षमता भोपाल एयरपोर्ट पर नयी सुविधाएं 25 अक्टूबर से पहले शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों को डिजी यात्रा की बड़ी सुविधा मिलने लगेगी।-रामजी अवस्थी, डायरेक्टर एयरपोर्ट