scriptDiploma होल्डर्स के लिए खुशखबरी, BE-BTech में डायरेक्ट होगा एडमिशन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन | be btech lateral entry engineering colleges registration mp news | Patrika News
भोपाल

Diploma होल्डर्स के लिए खुशखबरी, BE-BTech में डायरेक्ट होगा एडमिशन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

be-btech lateral entry: एमपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई-बिटेक (BE-BTech) में लेटरल एंट्री (द्वितीय वर्ष) के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जुलाई की किस डेट से होगा यहां जानिए। (mp news)

भोपालJul 08, 2025 / 09:33 am

Akash Dewani

be-btech lateral entry engineering colleges registration mp news

diploma holder will have direct admission in BE-BTech second year
(फोटो सोर्स- freepik)

be-btech lateral entry: एमपी के इंजीनियरिंग कॉलेजों में बीई (BE), बीटेक (BTech) पाठ्यक्रम में लेटरल एंट्री (‌द्वितीय वर्ष, तृतीय सेमेस्टर) के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरू होगी। तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया है। (mp news)
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 जुलाई से शुरु होकर 27 जुलाई की रात 11.45 बजे तक चलेगी। यदि अभ्यर्थी किसी जानकारी में संशोधन करना चाहते हैं, तो उन्हें 28 से 29 जुलाई के बीच मौका मिलेगा, लेकिन यह सुविधा केवल सत्यापित उमीदवारों के लिए एक बार ही उपलब्ध रहेगी। संस्थाओं के प्राथमिकता का चयन 20 जुलाई से 31 जुलाई 2025 तक किया जा सकता है। इसके पश्चात 1 अगस्त को कॉमन मेरिट सूची जारी की जाएगी। सफल उम्मीदवारों को 5 से 9 अगस्त के बीच आवंटित संस्था में उपस्थित होकर मूल दस्तावेजों के सत्यापन के साथ प्रवेश लेना होगा। (mp news)

सीटें खाली रहने पर सीएलसी राउंड

केंद्रीयकृत काउंसलिंग (centralized counseling) के बाद सीटें खाली रहती हैं, तो संस्था स्तर की काउंसलिंग (CLC) आयोजित की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 7 से 10 अगस्त तक किया जा सकता है और प्रवेश की प्रकिया 11 अगस्त सुबह 10.30 बजे से शुरु होगी। इसके बाद भी खाली सीटों के लिए 12 से 14 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया जारी रहेगी। (mp news)

Hindi News / Bhopal / Diploma होल्डर्स के लिए खुशखबरी, BE-BTech में डायरेक्ट होगा एडमिशन, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

ट्रेंडिंग वीडियो