ये भी पढ़े –
राजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, होंगे कई बड़े फैसले ऐसे जुडेंगे पर्यटन स्थल
रायसेन में ऐतिहासिक किला और भोजपुर का शिव मंदिर है। विदिशा के पास सांची जैसे यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, हेलिओडोरस स्तंभ, उदयगिरि गुफाएं हैं। सीहोर जिला धार्मिक स्थल जैसे चिंतामण गणेश के लिए पहचाना जाता है। राजगढ़ में पहाड़ियों, झरनों और आदिवासी संस्कृति को पर्यटन से जोड़ा जाएगा।
ऐसे मजबूत करेंगे पर्यटन
इस टूरिज्म कॉरिडोर के विकास के लिए सरकार को सड़कों, रेस्ट हाउसों, पर्यटन सूचना केंद्रों और गाइड सेवाओं की व्यवस्था मजबूत की जाएगी। डिजिटल प्रमोशन, स्थानीय उत्पादों की ब्रांडिंग और होम स्टे जैसी योजनाएं प्लान में शामिल की जा रही है। ये भी पढ़े –
31 मई को पीएम मोदी दिखा सकते हैं मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी सर्किट में शामिल करेंगे 52 केंद्र
भोपाल: ताज-उल-मस्जिद, बिरला मंदिर, मोती मस्जिद, जामा मस्जिद, गुफा मंदिर, बड़ा तालाब और छोटा तालाब, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान, भारत भवन, मानव संग्रहालय, जगदीशपुर, शौर्य स्मारक, मछलीघर, केरवा डैम, सैर सपाटा।
राजगढ़: कुंडालिया डैम, मोहनपुरा डैम, नरसिंहगढ़ किला, चिड़ी खो अभयारण्य। रायसेन: सांची स्तूप, भोजपुर मंदिर, रायसेन किला शिव मंदिर, भीमबेटका, बरना डैम, सतधारा इको जंगल कैंप, रातापानी वन्यजीव अभयारण्य, महादेव पानी जलप्रपात। विदिशा: उदयगिरि गुफाएं, हेलियोडोरस स्तंभ, बीजा मंडल, सांची स्तूप, विदिशा संग्रहालय, लोहंगी रॉक।
सीहोर: सलकनपुर, चिंतामण गणेश मंदिर, सीहोर किला, कथाली। मेट्रोपॉलिटन रीजन में भोपाल समेत आसपास के जिलों के हिस्से शामिल है। इसे लेकर टूरिज्म सर्किट का प्लान है। -संजीव सिंह , संभागायुक्त व प्रशासन बीडीए