scriptट्रेनिंग पूरी…पुलिस विभाग के 1.04 लाख अधिकारी-कर्मचारी बने ‘कर्मयोगी’ | 1.04 lakh officers and employees of the police department became 'Karmayogi' | Patrika News
भोपाल

ट्रेनिंग पूरी…पुलिस विभाग के 1.04 लाख अधिकारी-कर्मचारी बने ‘कर्मयोगी’

MP News: अब तक पुलिस महकमे के 57006 पुलिसकर्मियों ने कर्मयोगी का कोर्स भी पूरा कर लिया है।

भोपालJul 01, 2025 / 04:25 pm

Astha Awasthi

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

(फोटो सोर्स: पत्रिका)

MP News: एमपी के सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि के लिए पीएम राष्ट्रीय कार्य योजना मिशन कर्मयोगी नीति- 2023 शुरू की गई है। इसमें पुलिस महकमे के अब तक सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 1.04 लाख से अधिक अधिकारी-कर्मचारियों पोर्टल में रजिस्ट्रेशन करवाया गया है।
साथ ही अब तक पुलिस महकमे के 57006 पुलिसकर्मियों ने कर्मयोगी का कोर्स भी पूरा कर लिया है। बता दें गृह विभाग द्वारा 17 मार्च को प्रशिक्षण शाखा में पदस्थ एआइजी श्रद्धा जोशी को एमडीओ बनाया गया था।
ये भी पढ़ें: 150 से ज्यादा ‘अवैध कॉलोनियों’ में चलेगा धड़ाधड़ बुलडोजर, कलेक्टर का आदेश

जानिए क्या है मिशन कर्मयोगी

नेशनल प्रोग्राम फॉर सिविल सर्विसेज कैपेसिटी बिल्डिंग (एनपीसीएससीबी) के तहत अधिकारियों को रूल बेस्ड से रोल बेस्ड व्यवस्था की ओर ले जाने के लिए उनकी क्षमता का विकास किया जा रहा है। अत्याधुनिक ट्रेनिंग की इस व्यवस्था को केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय (डीओपीटी) ने मिशन कर्मयोगी नाम दिया है। यह प्रशिक्षण अधिकारियों-कर्मचारियों को ऑनलाइन दिया जा रहा है। बता दें मिशन कर्मयोगी प्रोग्राम की सरकार द्वारा सीधी मॉनिटरिंग की जा रही है।
केंद्र सरकार के मिशन कर्मयोगी नीति को लेकर पुलिस विभाग के 1.04 लाख से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन करवाया गया है। खास बात ये है कि सिर्फ तीन माह में यह कार्य किया गया है। क्योंकि इसके प्रशिक्षण से कार्यवृद्धि से लेकर रचनात्मकता में भी वृद्धि होगी।- राजाबाबू सिंह,एडीजी, प्रशिक्षण

Hindi News / Bhopal / ट्रेनिंग पूरी…पुलिस विभाग के 1.04 लाख अधिकारी-कर्मचारी बने ‘कर्मयोगी’

ट्रेंडिंग वीडियो