ASI ने मांगी 50 हजार की रिश्वत
भिंड के मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई तुलसीराम कोठारी ने मारपीट के केस में फंसे तीन लोगों दिनेश उसके पिता शिव सिंह धाकड़ और भाई ब्रजेंद्र धाकड़ की खात्मा रिपोर्ट लगाने के एवज में फरियादी दिनेश धाकड़ से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सौदा 15 हजार रूपये में तय हुआ था लेकिन रिश्वत की रकम देने से पहले ही फरियादी दिनेश धाकड़ ने लोकायुक्त ग्वालियर के ऑफिस में रिश्वतखोर एएसआई की शिकायत कर दी। 15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया ASI
लोकायुक्त टीम ने फरियादी दिनेश धाकड़ की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रिश्वत के 15 हजार रूपये देकर फरियादी को रिश्वत देने भेजा। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे फरियादी दिनेश धाकड़ रिश्वत देने एएसआई तुलसीराम कोठारी के पास पहुंचा और उसे जैसे ही रिश्वत के नोट दिए तो लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर एएसआई को रंगेहाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है कि 8 महीने बाद ही एएसआई तुलसीराम रिटायर होने वाला था।