script50 हजार रू. रिश्वत मांगने वाला ASI रंगेहाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई | mp news lokayukta team caught ASI taking Bribe of Rs 15000 | Patrika News
भिंड

50 हजार रू. रिश्वत मांगने वाला ASI रंगेहाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई

MP NEWS: मारपीट के केस में फंसे तीन लोगों की खात्मा रिपोर्ट लगाने के बदले ASI ने मांगे 50 हजार रूपये…।

भिंडMay 07, 2025 / 06:15 pm

Shailendra Sharma

BHIND
MP NEWS: मध्यप्रदेश में रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी है। लगभग हर दूसरे दिन कहीं न कहीं लोकायुक्त रिश्वतखोर अधिकारी-कर्मचारियों को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ रही है लेकिन इसके बावजूद रिश्वतखोर बाज आते नजर नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला मध्यप्रदेश के भिंड जिले का है जहां मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई को लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ा है।

ASI ने मांगी 50 हजार की रिश्वत

भिंड के मालनपुर थाने में पदस्थ एएसआई तुलसीराम कोठारी ने मारपीट के केस में फंसे तीन लोगों दिनेश उसके पिता शिव सिंह धाकड़ और भाई ब्रजेंद्र धाकड़ की खात्मा रिपोर्ट लगाने के एवज में फरियादी दिनेश धाकड़ से 50 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसके बाद सौदा 15 हजार रूपये में तय हुआ था लेकिन रिश्वत की रकम देने से पहले ही फरियादी दिनेश धाकड़ ने लोकायुक्त ग्वालियर के ऑफिस में रिश्वतखोर एएसआई की शिकायत कर दी।
यह भी पढ़ें

कोचिंग नहीं अय्याशी का अड्डा, संचालक के मोबाइल में मिले कई MMS…


15 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ाया ASI

लोकायुक्त टीम ने फरियादी दिनेश धाकड़ की शिकायत की जांच की और शिकायत सही पाए जाने पर जाल बिछाकर रिश्वत के 15 हजार रूपये देकर फरियादी को रिश्वत देने भेजा। बुधवार दोपहर करीब 12.30 बजे फरियादी दिनेश धाकड़ रिश्वत देने एएसआई तुलसीराम कोठारी के पास पहुंचा और उसे जैसे ही रिश्वत के नोट दिए तो लोकायुक्त की टीम ने रिश्वतखोर एएसआई को रंगेहाथों पकड़ लिया। रिश्वतखोर एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है बताया जा रहा है कि 8 महीने बाद ही एएसआई तुलसीराम रिटायर होने वाला था।

Hindi News / Bhind / 50 हजार रू. रिश्वत मांगने वाला ASI रंगेहाथों पकड़ाया, लोकायुक्त की कार्रवाई

ट्रेंडिंग वीडियो