scriptजोधड़ास सरकारी स्कूल का हाल बारिश में विद्यार्थियों की जान जोखिम में | Patrika News
भीलवाड़ा

जोधड़ास सरकारी स्कूल का हाल बारिश में विद्यार्थियों की जान जोखिम में

ग्रामीणों ने दी विद्यालय तालाबंदी की चेतावनी

भीलवाड़ाJul 04, 2025 / 09:14 am

Suresh Jain

The condition of Jodhas Government School, students' lives are at risk in the rain

The condition of Jodhas Government School, students’ lives are at risk in the rain

सरकार ने एक ओर जहां छात्रों का नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को घर-घर सर्वे के लिए लगा रखा है। भीलवाड़ा शहर के पास व मांडल विधानसभा क्षेत्र के जोधडास में स्थित सरकारी स्कूल जहां विद्यार्थियों को स्कूल में भरे हुए पानी में से होकर कक्षाओं तक जाना पड रहा है। यही नहीं जीर्ण शीर्ण हो चुके कमरों में अध्ययन करने को विवश हैं। ग्रामीणों ने शिक्षा विभाग को चेतावनी दी है कि स्कूल में सुधार नहीं हुआ तो तालाबंदी की जाएगी।

संबंधित खबरें

जोधडास गांव स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय को दो दिन पहले ही सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया है। विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष बंशीनाथ योगी, वार्ड पंच राजू बैरवा व लोगों ने बताया कि सरकारी स्कूल की दुर्दशा हो रही है। स्कूल में बरसात के सीजन में पानी भर जाता है। तालाब जैसी स्थिति हो जाती है। विद्यार्थियों को घुटने तक भरे पानी से होकर कमरों तक जाना पड़ता है। स्कूल में 6 कमरे हैं। इनमें से भी एक कमरा आंगनबाड़ी केंद्र को दे रखा है। शेष 5 कमरों में से एक कमरे की पट्टियां जर्जर हैं। इससे हादसा हो सकता है। अन्य कमरों के हालात भी टीक नहीं हैं। बारिश के मौसम में जहरीले जीव निकलने का खतरा रहता है। ऐसे में विद्यार्थियों को टूटे-फूटे फर्श पर बैठने को विवश होना पड़ रहा है।विद्यालय में 240 छात्रों का नामांकन है। कक्षा आठ तक स्कूल हैं।
ठेकेदार ने डाली मिट्टी

आंगनबाड़ी के ठेकेदार ने स्कूल में मिट्टी डाल दी थी। इससे रास्ता अवरूद्ध हो गया। पानी भी भर गया है। स्कूल परिसर में मिट्टी का लेवल सही करवाकर पानी की निकासी का रास्ता खोला जाएगा।
डॉ. रामेश्वर लाल जीनगर, सीबीईओ सुवाणा

Hindi News / Bhilwara / जोधड़ास सरकारी स्कूल का हाल बारिश में विद्यार्थियों की जान जोखिम में

ट्रेंडिंग वीडियो