युवक की हत्या के बाद लोगों में आक्रोश। फोटो: पत्रिका
भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में मामूली विवाद को लेकर एक युवक की हत्या के बाद शनिवार दूसरे दिन भी माहौल गरमाया हुआ रहा। सुबह से कस्बे के बाजार बंद रहे और लोगों की भीड़ थाने के बाहर जमा रही। इससे हंगामे का माहौल रहा। उधर, माहौल को देखते हुए जहाजपुर कस्बा छावनी में तब्दील रहा।
दोषियों की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी वहां डेरा डाला हुआ है। पुलिस ने 16 जनों के खिलाफ हत्या में मामला दर्ज कर लिया है। एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया है।
टोंक का छावनी निवासी सीताराम (25) पुत्र मोहन लाल कीर जहाजपुर में रिश्तेदार से मिलने कार लेकर आया था। उसके साथ उसके तीन साथी भी थे। शुक्रवार देर शाम धर्म स्थल के समीप कार की टक्कर से शरीफ मोहम्मद का सब्जी का हाथ ठेला पलट गया। घटना से आसपास मौजूद एक पक्ष के लोग गुस्सा उठे। उन्होंने कार से सीताराम को बाहर निकाल कर जमकर पिटाई कर दी। हो-हल्ला मचने पर भीड़ जमा हो गई।
सीताराम को मारपीट में गंभीर चोट आने पर स्थानीय चिकित्सालय भर्ती कराया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलने पर क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठन व कीर समाज के लोग मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में समूचा बस स्टैंड क्षेत्र बंद हो गया। बड़ी संख्या में जहाजपुर पुलिस थाने व चिकित्सालय के बाहर भीड़ एकत्र हो गई।
नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। देर रात तक हंगामा चला। इस बीच शनिवार सुबह से ही बाजार नहीं खुले। लोग तम्बूतानकार थाने के बाहर बैठे गए। मृतक का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया। हंगामे को देखते हुए समूचे कस्बे में पुलिस बल तैनात है।
Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा: युवक की हत्या के बाद जहाजपुर में दूसरे दिन भी माहौल गरमाया, बाजार बंद; थाने के बाहर हंगामा