scriptतीन जिलों में फिजियोथेरेपी शिविर, 200 लोगों ने कराया पंजीयन | Patrika News
भीलवाड़ा

तीन जिलों में फिजियोथेरेपी शिविर, 200 लोगों ने कराया पंजीयन

माहेश्वरी युवा संगठन की पहल: भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ व उदयपुर में शिविर

भीलवाड़ाAug 03, 2025 / 09:17 pm

Suresh Jain

Physiotherapy camps in three districts, 200 people registered

Physiotherapy camps in three districts, 200 people registered

दक्षिणी राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संगठन एवं जेके फिजियो एंड रीहेब फिजियोथेरेपी सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं उदयपुर में एक साथ नि:शुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य घुटनों, कमर, गर्दन, कंधे, जोड़ दर्द एवं लकवे जैसी शारीरिक समस्याओं से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करना था।
प्रदेश अध्यक्ष राघव कोठारी ने बताया कि यह आयोजन समाज सेवा की दिशा में संगठन की एक सशक्त पहल है, जिसे भविष्य में और भी अधिक व्यापक स्तर पर आयोजित किया जाएगा। तीनों जिलों में कुल 200 से अधिक लोगों ने पंजीकरण करवा सेवाओं का लाभ लिया।
शिविर का संचालन फिजियोथेरेपी डॉ. पीयूष देवपुरा के मार्गदर्शन में किया। इसमें भीलवाड़ा में डॉ. हरी, डॉ. अनिका एवं डॉ. रोहित ने सेवाएं दीं। चित्तौड़गढ़ में महाराणा मेवाड़ गर्ल्स कॉलेज के पास गांधी नगर में डॉ. अमन एवं डॉ. दिव्यांशी ने शिविर का संचालन किया। उदयपुर में डॉ. ललित, डॉ. छवि, डॉ. ममता एवं डॉ. नेहा ने रोगियों का उपचार किया। शिविर में भीलवाड़ा से प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष लढा, चित्तौड़गढ़ से प्रदेश संयुक्त मंत्री प्रवीण लढा एवं उदयपुर से नगर अध्यक्ष मयंक मूंदड़ा का विशेष सहयोग रहा।

Hindi News / Bhilwara / तीन जिलों में फिजियोथेरेपी शिविर, 200 लोगों ने कराया पंजीयन

ट्रेंडिंग वीडियो