scriptभारी बारिश की चेतावनी: भीलवाड़ा में दो दिन स्कूलों में अवकाश, 100 स्कूलों के 250 कमरे सील | Patrika News
भीलवाड़ा

भारी बारिश की चेतावनी: भीलवाड़ा में दो दिन स्कूलों में अवकाश, 100 स्कूलों के 250 कमरे सील

– जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश, स्कूल भवनों का भौतिक सत्यापन होगा
– स्टाफ विद्यालय में उपिस्थति देगा, जर्जर भवन नहीं बैठेंगे बच्चे

भीलवाड़ाJul 28, 2025 / 09:07 am

Suresh Jain

Heavy rain warning: Two days holiday in schools in Bhilwara, 250 rooms of 100 schools sealed

Heavy rain warning: Two days holiday in schools in Bhilwara, 250 rooms of 100 schools sealed

झालावाड़ दुखांतिका के बाद सरकार ने सख्त कदम उठाए है। सरकार के निर्देश पर जिले के सभी राजकीय भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र, सड़के तथा पुलिया का सुरक्षा अंकेक्षण किया जा रहा। वही मौसम विभाग की भीलवाड़ा जिले में भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए भीलवाड़ा जिले के समस्त विद्यालयों में सोमवार व मंगलवार को अवकाश घोषित किया है। इस दौरान सरकारी व निजी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।अवकाश के दौरान विद्यालय स्टाफ आएगा। स्टाफ स्कूल भवनों का भौतिक सत्यापन करेगा। सरकार की ओर से मांगी गई 26 बिन्दुओं के आधार पर फार्म भरकर देंगे।

संबंधित खबरें

सरकार के निर्देश पर अब तक 100 से अधिक स्कूलों का निरीक्षण हुआ है। उसमें 250 से अधिक कक्षा-कक्ष को सील किया है। कुछ ऐसे विद्यालय है जिनके पास 2 या 3 कमरे है, लेकिन जर्जर स्थिति में है तो उनके छात्रों को सामुदायिक भवन या अन्य स्थान पर बैठाया जा रहा। जिले में शिक्षण संस्थानों की संख्या 6159 है। इनके अलावा सरकारी भवन, सड़के व पुलिया की संख्या अलग है।
सर्वे प्रपत्र में यह देने होगी जानकारी

सर्वे पत्र में ब्लॉक, विद्यालय का नाम, यू डाइस कोड, विद्यालय का प्रकार पीयू (प्राथमिक विद्यालय), यूपीएस (उच्च प्राथमिक विद्यालय), एसएस (माध्यमिक विद्यालय) और एसएसएस (उच्चतर माध्यमिक विद्यालय) हैं। कुल नामांकन, सम्पूर्ण विद्यालय भवन जर्जर हा या नहीं, सम्पूर्ण विद्यालय भवन जर्जर होने की स्थिति में भवन जर्जर घोषित किया जा चुका है या नहीं, विद्यालय में कुल कक्षों की संख्या, सुरक्षित कक्षों की संख्या, पूर्णतया जर्जर कक्षों की संख्या, पट्टी की छत वाले कक्षों की संख्या, आरसीसी की छत वाले कक्षों की संख्या आदि जानकारी प्रपत्र में भरनी होगी।
अधिकारियों को अवकाश निरस्त, छुट्टी पर रोक

कलक्टर ने जिले के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों, पीईईओ, यूसीईईओ, सभी संस्था प्रधान (राजकीय व निजी) के अवकाश पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। साथ ही जो अधिकारी वर्तमान में अवकाश पर है उनका अवकाश भी निरस्त कर दिया है। सभी अधिकारी अपने मुख्यालय पर रहेंगे।
उपखंड अधिकारी भीलवाड़ा ने सभी राजकीय विद्यालयों के भवनों का मौका निरीक्षण 28 से 30 जुलाई तक करने के निर्देश दिए है। इस सम्बंध में सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, पीईईओ, यूसीईईओ, आंगनबाड़ी की सभी महिला सुपरवाइजर की बैठक सोमवार सुबह 10 बजे पंचायत समिति सुवाणा के सभागार में होगी।
जिला स्तर पर स्थाई कमेटी का गठन

मुख्य सचिव सुधांश पंत के आदेश पर जिला स्तर पर सात सदस्यों की अलग से कमेटी बनाई है। इनमें जिला कलक्टर अध्यक्ष, जिला परिषद सीईओ, सानिवि, विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता, सीएमएचओ, जिला शिक्षा अधिकारी तथा जिला कलक्टर की ओर से नामित अन्य आमंत्रित अधिकारी सदस्य होंगे। यह कमेटी सभी विभागो से समन्वय करते हुए उपखण्ड स्तर पर आवश्यकतानुसार कमेटी बनाकर सर्वे का कार्य करेंगे
फैक्ट फाइल

  • 2794 सरकारी स्कूल
  • 1004 निजी स्कूल
  • 2182 आंगनबाड़ी केंद्र
  • 63 मदरसा स्कूल
  • 22 महाविद्यालय
  • 45 निजी महाविद्यालय
  • 41 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
  • 01 छात्रावास
  • 07 अन्य विद्यालय
  • 6159 कुल भवन

Hindi News / Bhilwara / भारी बारिश की चेतावनी: भीलवाड़ा में दो दिन स्कूलों में अवकाश, 100 स्कूलों के 250 कमरे सील

ट्रेंडिंग वीडियो