विमुक्त घूमंतू व अर्द्धद्यूमंतू छात्रों को मिलेगी साइकिल जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि जिले में विमुक्त घूमंतू एवं अर्द्धद्यूमंतू समुदाय के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 6 मई से प्रारम्भ कर दिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मई है। आवेदन शाला दर्पण के बेनिफिशियरी पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से संस्था प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। इसके लिए राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधनों को भी निर्देश दिए गए है कि पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करवाए ताकि उन्हें साइकिल योजना का लाभ मिल सके।