scriptमहात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक | Patrika News
भीलवाड़ा

महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश

भीलवाड़ाMay 08, 2025 / 08:54 am

Suresh Jain

Ban on admission process in Mahatma Gandhi English medium school

Ban on admission process in Mahatma Gandhi English medium school

महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2025-2026 के लिए होने प्रवेश कार्यक्रम पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी है। यह आदेश माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय व राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में सत्र 2025-2026 के लिए जारी प्रवेश कार्यक्रम आगामी आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।
विमुक्त घूमंतू व अर्द्धद्यूमंतू छात्रों को मिलेगी साइकिल

जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा ने बताया कि जिले में विमुक्त घूमंतू एवं अर्द्धद्यूमंतू समुदाय के राजकीय एवं निजी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों को निःशुल्क साइकिल का वितरण किया जाएगा। इसके लिए सत्र 2024-25 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। आवेदन 6 मई से प्रारम्भ कर दिए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 16 मई है। आवेदन शाला दर्पण के बेनिफिशियरी पोर्टल पर विद्यालय लॉगिन के माध्यम से संस्था प्रधान के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करवा सकते हैं। इसके लिए राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधनों को भी निर्देश दिए गए है कि पात्र विद्यार्थियों को ऑनलाईन आवेदन करवाए ताकि उन्हें साइकिल योजना का लाभ मिल सके।

Hindi News / Bhilwara / महात्मा गाँधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया पर रोक

ट्रेंडिंग वीडियो