script138 करोड़ से बनेगी 114.5 किलोमीटर सड़कें | Patrika News
भीलवाड़ा

138 करोड़ से बनेगी 114.5 किलोमीटर सड़कें

सड़कों के लिए सरकार ने दी स्वीकृति

भीलवाड़ाMay 07, 2025 / 09:30 am

Suresh Jain

114.5 km of roads will be built with Rs 138 crore

114.5 km of roads will be built with Rs 138 crore

राज्य सरकार की ओर से बजट घोषणा में की गई भीलवाड़ा जिले की 10 प्रमुख सड़कों में से 9 सड़कों की स्वीकृति जारी कर दी है। करीब 138 करोड़ की लागत से लगभग 114.5 किलोमीटर लंबाई की 9 सड़कों का निर्माण किया जाएगा।
सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता मनोज जोशी ने बताया कि सरकार ने बजट में की गई घोषणा के आधार पर 9 सड़कों के लिए स्वीकृति जारी कर दी है।सभी सडकों के लिए टैंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि टैंडर प्रक्रिया व कार्यादेश में कुछ समय लगेगा लेकिन अगले कुछ माह में प्रमुख सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा।
यह है बजट घोषणा की सड़कें

  • – थलकला से भोरण चौराहा वाया सरथला, टीठोड़ा जागीर, खैरुणा तक 15 किमी मांडलगढ़ – जहाजपुर
  • – सांगानेर-ढिकोला कायड चौराहा से डूंगरी चौराहा तक 12 किमी सड़क
  • – कादिसहना से मालाखेड़ा वाया मीनो का झोपड़ा तक मय पुलिया 4 किमी सड़क
  • – बडला से सोपुरा (जाटों का) तक 3.5 किमी सड़क
  • – रघुनाथपुरा से शंभूगढ़ वाया आसींद 19 किमी सड़क विद कॉजवे का कार्य
  • – सेणुंदा से गोरधनपुरा, रघुनाथपुरा, रूपपुरा, गोराणा, नारेली, रामपुरिया, चाडो का बाडिया व किडिमाल हाइवे तक 30 किमी सड़क
  • – नाथड़ियास (रायपुर) से मोटरा का खेड़ा के बीच कोठारी नदी पर पुलिया का निर्माण
  • – एमडीआर 201 सहाड़ा से कांगनी, सालेरा चौराहा, गिरड़िया, नेगड़िया, खेड़ा का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण 19 किमी सडक।
  • – जालमपुरा चौराहे से रावतखेड़ा, छाबड़िया, भुवाना तेजा का बरड़ा, भवानीपुरा 12 किमी सड़क शामिल है। जबकि सबलपुरा से मंगरोप बाईपास बनाते हुए मंगरोप तक 7 किमी सड़क की स्वीकृति भी जल्द मिलने वाली है।

Hindi News / Bhilwara / 138 करोड़ से बनेगी 114.5 किलोमीटर सड़कें

ट्रेंडिंग वीडियो