सार्वजनिक निर्माण विभाग वृत भीलवाड़ा के अधीक्षण अभियंता मनोज जोशी ने बताया कि सरकार ने बजट में की गई घोषणा के आधार पर 9 सड़कों के लिए स्वीकृति जारी कर दी है।सभी सडकों के लिए टैंडर प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। हालांकि टैंडर प्रक्रिया व कार्यादेश में कुछ समय लगेगा लेकिन अगले कुछ माह में प्रमुख सड़कों पर काम शुरू हो जाएगा।
यह है बजट घोषणा की सड़कें
- – थलकला से भोरण चौराहा वाया सरथला, टीठोड़ा जागीर, खैरुणा तक 15 किमी मांडलगढ़ – जहाजपुर
- – सांगानेर-ढिकोला कायड चौराहा से डूंगरी चौराहा तक 12 किमी सड़क
- – कादिसहना से मालाखेड़ा वाया मीनो का झोपड़ा तक मय पुलिया 4 किमी सड़क
- – बडला से सोपुरा (जाटों का) तक 3.5 किमी सड़क
- – रघुनाथपुरा से शंभूगढ़ वाया आसींद 19 किमी सड़क विद कॉजवे का कार्य
- – सेणुंदा से गोरधनपुरा, रघुनाथपुरा, रूपपुरा, गोराणा, नारेली, रामपुरिया, चाडो का बाडिया व किडिमाल हाइवे तक 30 किमी सड़क
- – नाथड़ियास (रायपुर) से मोटरा का खेड़ा के बीच कोठारी नदी पर पुलिया का निर्माण
- – एमडीआर 201 सहाड़ा से कांगनी, सालेरा चौराहा, गिरड़िया, नेगड़िया, खेड़ा का चौड़ाईकरण व सुदृढ़ीकरण 19 किमी सडक।
- – जालमपुरा चौराहे से रावतखेड़ा, छाबड़िया, भुवाना तेजा का बरड़ा, भवानीपुरा 12 किमी सड़क शामिल है। जबकि सबलपुरा से मंगरोप बाईपास बनाते हुए मंगरोप तक 7 किमी सड़क की स्वीकृति भी जल्द मिलने वाली है।