यह भी पढ़ें:
कैटरिंग मिस्त्री को खोलते तेल की कढ़ाई में धकेला… डोसा बनाने के नाम पर युवकों ने जमकर की मारपीट, मचा बवाल पुलिस ने बताया कि रविवार को महेंद्र कुमार साहू रिसाली थाना निवासी अपनी मोटरसाइकिल से एक अन्य साथी के साथ दोपहर 2 बजे उमरपोटी बोगदा अण्डरब्रिज के पास पहुंचे थे। तभी तीन लोगों ने रास्ता रोक लिया। एक ने उसे थप्पड़ मारा और बोला गाड़ी कैसे चला रहा है। उसे समझाने का प्रयास किया तो तीनों
आरोपी ने अपने अन्य साथी को फोनकर वहां बुला लिया। पाईप-डण्डे से मारपीट की और महेंद्र के पास से 20,000 रू नगदी रकम, पर्स व मोबाइल को लूट कर भाग गए।
पुलिस ने इस मामले में 309(6) बीएनएस के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। थाना प्रभारी उतई निरीक्षक विपिन रंगारी ने बताया कि त्रिनयन ऐप के जरिए घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज चेक किया गया। पता चला की आरोपी स्टेशन मरोदा शीतला तालाब के पास बैठे हैं। तुरंत पुलिस ने घेराबंदी कर सभी को गिरतार कर लिया।
पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपियों के पास से लूटे गए मोबाइल, नगदी रकम व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त किया गया।