विधवा पेंशन भी नहीं मिल रहा है
उन्होंने बताया कि विधवा पेंशन के लिए परियोजना अधिकारी ने कहा कि विधवा पेंशन प्राप्त नहीं होने के संबंध में नगर निगम, भिलाई से प्रमाण पत्र प्राप्त होने के बाद को विधवा पेंशन मिलेगा। लेकिन तब तक तो महतारी वंदन योजना की पूरी राशि मिलनी चाहिए, पर नहीं मिल रहा है।
मजदूरी करके पढ़ा रही बच्चों को
सरिता यादव ने बताया महतारी वंदन योजना के तहत सरकार से 500 रुपए ही खाते में मिल रहा है। राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक 1000 रुपए प्रतिमाह मिलना चाहिए। वह मजदूरी करके किसी तरह तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही है। अगर एक हजार रुपए योजना के मुताबिक मिले, तो कुछ राहत मिलेगी। 14 माह से आ रहा 500 रुपए कम
सरिता यादव ने बताया
महतारी वंदन योजना के तहत सरकार से 500 रुपए ही खाते में मिल रहा है। राज्य सरकार की घोषणा के मुताबिक 1000 रुपए प्रतिमाह मिलना चाहिए। वह मजदूरी करके किसी तरह तीन बच्चों का पालन पोषण कर रही है। अगर एक हजार रुपए योजना के मुताबिक मिले, तो कुछ राहत मिलेगी।
नहीं हो रहा समस्या का निराकरण
इस मामले में आम आदमी पर्टी के नेता जसप्रीत सिंह ने बताया कि उनके पास यह शिकायत पहुंची, तो उन्होंने अधिकारियों से मिलकर चर्चा की। आश्वासन सभी देते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि कोई निराकरण नहीं हुआ है। महतारी वंदन योजना के तहत पूरी राशि उनको अब तक नहीं मिली है।
कुछ नहीं बता रहे अफसर
पति की मौत के बाद सरिता तीन बेटियों का लालन पालन कर रही है। छत्तीसगढ़ शासन की योजना के तहत उसने महतारी वंदन योजना का लाभ लेने आवेदन किया। सिर्फ 50 फीसदी राशि ही उसके खाते में क्यों आ रही है, यह जानने के लिए निगम और बैंक का चक्कर काट रही है।