यह भी पढ़ें:
CG Crime: ऑटो की लाइट चेहरे पर पड़ने से युवक की हत्या, पांच दिन में हो गई हत्या की दूसरी वारदात पुलिस प्रवक्ता एएसपी पद्मश्री तवर ने बताया कि अजय कुमार की शिकायत पर नेवई
पुलिस ने अपराध दर्ज की थी। रिसाली हिंदनगर नया तालाब के पास मोहन ताम्रकार का घर है। तालाब के पार में बैठकर अक्सर डोमेश्वर ठाकुर शराब सेवन करता था। नशे में जोर-जोर से गाली गलौच करता था। मोहन ने उसे गाली गलौज करने से मना किया। डोमेश्वर ने शराब की टूटी बोतल उसके सीने में घोप दिया और मौके से फरार हो गया।
मोहन जमीन पर गिर गया। उसे घायल अवस्था में अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मामले में धारा 103(1) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। आरोपी रिसाली शिवाजी चौक निवासी डोमेश्वर ठाकुर को गिरतार कर लिया गया। न्यायिक रिमांड पर उसे जेल भेजा गया।