यह भी पढ़ें:
ठेले-गुमटियों में खुलेआम लिखी जा रही सट्टा-पट्टी, इन इलाकों में हर दिन लग रहे लाखों के दांव इसके पहले पुलिस ने एक आरोपी रविकांत मिश्रा को गिरफ्तार किया था। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस पूरे रैकेट का पर्दाफाश करेगी। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को धीरज महतो ने थाना सुपेला में शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी गोविंदा चौहान और रविकांत मिश्रा ने उसे और मुकेश तांडी को बहला-फुसलाकर बैंक में खाता खुलवाया। साथ ही अपना मोबाइल सिम भी दिलवाया। जिन्हें उन्हीं खातों से लिंक किया गया। आरोपियों ने इन खातों का उपयोग महादेव ऐप
ऑनलाइन सट्टा और गेमिंग प्लेटफॉर्म के संचालन के लिए किया। उस अकाउंट में करोड़ों रुपए का ट्रांजेक्शन किया। ट्रांजेक्शन के आधार पर पुलिस के घेरे में आए। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 319(2), 61(2), 111 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था। जांच में सामने आया कि आरोपी वेब पोर्टल रोजनामचा और खबर छत्तीसगढ़ के नाम से फर्जी समाचार साइट चलाते थे, जिसकी आड़ में ऑनलाइन गेमिंग ऐप के माध्यम से सट्टा संचालन कर रहे थे।
ऑनलाइन सट्टा ऐप से बनाई संपत्ति होगी कुर्क सीएसपी ने बताया कि जांच में यह भी उजागर हुआ कि इन आरोपियों द्वारा संचालित आईडी और खातों से करोड़ों रुपए का लेन-देन किया गया है, जिनका इस्तेमाल सट्टा के जरिए अवैध कमाई में हो रहा था। आरोपी गोविंदा चौहान के पास से कार जब्त की गई, जो अवैध आय से खरीदी गई थी। साथ ही आरोपियों ने सट्टा की कमाई से कोहका चंद्रनगर में आलिशान बंगला खरीदा और सीएम मेडिकल कॉलेज के पास करीब 650 वर्गफीट का प्लाट खरीदा है। अर्जित जिसकी कुर्की की प्रक्रिया जारी है।