scriptCG News: फिल्टर प्लांट में गड़बड़ी, 13 घंटे की मशक्कत के बाद वार्डो में पंहुचा पानी | Fault in filter plant, water reached the wards after 13 hours | Patrika News
भिलाई

CG News: फिल्टर प्लांट में गड़बड़ी, 13 घंटे की मशक्कत के बाद वार्डो में पंहुचा पानी

CG News: भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में पेयजल आपूर्ति करने वाले मरोदा पंप हाउस में अचानक एक पंप के एनआरबी का टॉप कवर अचानक फट गया था।

भिलाईJul 09, 2025 / 01:30 pm

Love Sonkar

CG News: फिल्टर प्लांट में गड़बड़ी, 13 घंटे की मशक्कत के बाद वार्डो में पंहुचा पानी

13 घंटे की मशक्कत के बाद वार्डो में पंहुचा पानी (Photo Patrika)

CG News: टाउनशिप में 13 घंटे के भीतर जल आपूर्ति व्यवस्था को सामान्य बना दिया गया है। इस कठिन समस्या का समाधान भिलाई इस्पात संयंत्र की टीम ने कर दिया है। 7 जुलाई को भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में पेयजल आपूर्ति करने वाले मरोदा पंप हाउस में अचानक एक पंप के एनआरबी का टॉप कवर अचानक फट गया था। पूरे भिलाई टाउनशिप और संयंत्र के कुछ हिस्सों की पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई थी।
संयंत्र के जल प्रबंधन विभाग और बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग के पीएचई अनुभाग ने आपस में मिलकर और समन्वय के साथ कार्य करते हुए एक बड़ी चुनौती पर विजय प्राप्त की।

लगातार 13 घंटे से अधिक कार्य करते हुए इस समर्पित टीम ने पहले लगभग 4 बजे एक पंप को चालू करके देखा और रात 10 बजे तक सभी तीनों पंपों को चालू करके स्थिति को सामान्य बनाने में अहम भूमिका निभाई।

Hindi News / Bhilai / CG News: फिल्टर प्लांट में गड़बड़ी, 13 घंटे की मशक्कत के बाद वार्डो में पंहुचा पानी

ट्रेंडिंग वीडियो