scriptपहली बार.. छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने भिलाई आएंगे Google व Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां | CG News: Google, Microsoft will come to Bhilai to provide placement to engineering students | Patrika News
भिलाई

पहली बार.. छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने भिलाई आएंगे Google व Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां

CG News: समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे

भिलाईJul 09, 2025 / 02:28 pm

चंदू निर्मलकर

CG news

नौकरी देने छत्तीसगढ़ आएंगे माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां ( Photo – Patrika )

CG News: यह संभवत: पहली बार होगा जब छत्तीसगढ़ में गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसी दिग्गज कंपनियां इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने आएंगी। (CG News) आईबीएम और डेल्टाएक्स ने भी प्रदेश के टेक्नोक्रेट्स को हायर करने का फैसला ले लिया है। ये सभी कंपनियां रूंगटा इंटरनेशनल स्किल्स यूनिवर्सिटी में आएंगी। इसके लिए रूंगटा यूनिवर्सिटी और कंपनियों के बीच एमओयू साइन किए गए हैं।

CG News: 48 नई कंपनियाें के साथ नए सिरे से एमओयू

समझौते के तहत माइक्रोसॉफ्ट, गूगल व आईबीएम जैसी कंपनियां पहले छात्रों को तराशेंगी इसके बाद कंपनी के एचआर ऑफिशियल रूंगटा पहुंचकर उन्हें परखेंगे। रूंगटा यूनिवर्सिटी की ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल ने छात्रों को शानदार प्लेसमेंट दिलाने के मकसद से 48 नई कंपनियाें के साथ नए सिरे से एमओयू साइन किए हैं, जिसमें सैप, ईफीगो, कौरो हेल्थ, नोबडी टेक्नोलॉजी, नैकटेक, राइनेक्स टेक्नोलॉजी शामिल हुई हैं। पहले से 196 कंपनियों के साथ हुए करार को मिलाकर कुल 211 कंपनियों का प्लेसमेंट सपोर्ट मिलेगा।
CG News

टीसीएस प्रायोरिटी सेंटर का दर्जा

हाल ही में टाटा कंसलटेंसी सेंटर यानी टीसीएस ने रूंगटा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी को प्रीमियम इंस्टीट्यूट का दर्जा देते हुए प्रायोरिटी सेंटर बनाया है। यह प्रायोरिटी सेंटर मध्य भारत में चुनिंदा कॉलेजों को ही बनाया गया है, जिसमें रूंगटा भी एक है।

मिला 37 लाख का पैकेज

हाल ही के कैंपस प्लेसमेंट में रूंगटा आर-1 के 2340 स्टूडेंट्स का इस साल देश-दुनिया की नामी कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। तीन छात्रों को सैप लैब में 37 लाख के पैकेज पर नौकरी ऑफर की गई है। 60 युवाओं को 12 लाख रुपए सालाना की नौकरी का ऑफर लेटर भी मिला। इनके अलावा 2 हजार युवाओं को न्यूनतम 6.4 लाख रुपए सालाना के पैकेज पर प्लेसमेंट मिला।

Hindi News / Bhilai / पहली बार.. छत्तीसगढ़ के इंजीनियरिंग छात्रों को प्लेसमेंट देने भिलाई आएंगे Google व Microsoft जैसी दिग्गज कंपनियां

ट्रेंडिंग वीडियो