scriptदुर्ग-दल्लीराजहरा ट्रेन में लहराया चाकू, शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट से यात्रियों में दहशत | Crime News: Knife waved in Durg-Dallirajhara train | Patrika News
भिलाई

दुर्ग-दल्लीराजहरा ट्रेन में लहराया चाकू, शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट से यात्रियों में दहशत

Crime News: ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं है। पुलिस गश्त की भी व्यवस्था नहीं है..

भिलाईJul 24, 2025 / 05:49 pm

चंदू निर्मलकर

CG crime news

दुर्ग-दल्लीराजहरा ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट ( Photo – Patrika )

Crime News: दुर्ग से मरोदा होकर दल्लीराजहरा तक चलने वाली यात्री ट्रेन अब महिलाओं व सभ्य परिवारों के सफर करने लायक नहीं रही। (Bhilai News) ट्रेन में शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट की घटना होना आम बात हो गई है। यात्रियों की सुरक्षा के उपाय नहीं है। पुलिस गश्त की भी व्यवस्था नहीं है।

संबंधित खबरें

Crime News: फोन हमेशा व्यस्त

मरोदा से दल्लीराजहरा आरपीएफ प्रभारी से शासकीय नंबर संपर्क करने पर फोन हमेशा व्यस्त बताता है। ऐसे में यात्री किसके पास शिकायत करें, समझ नहीं पा रहे हैं। रेलवे अधिकारी भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। इस ट्रेन में रेलवे पुलिस की उपस्थिति अनिवार्य है।

मरोदा से ट्रेन निकलते ही हुल्लड़ होता है शुरू

सोमवार को दुर्ग से ट्रेन मरोदा पहुंची तो सब ठीक था। यहां सैकडों मजदूर घर जाने चढ़े। इसमें से कई मजदूर शराब के नशे में थे। ट्रेन मरोदा से दल्लीराजहरा के लिए निकली तोे कुछ लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी। ट्रेन में चाकू लहराने लगे। वाद-विवाद बढ़ा तो बहस शुरू हो गई। ट्रेन में गहमागहमी की स्थिति बनने के बाद महिलाएं परेशान होने लगी।

12 बोगी वाली ट्रेन चलाने की मांग

रेलवे विभाग के अनुसार ट्रेन का विस्तार होने से यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। जबकि बोगी 8 ही है। इस वजह से 12 बोगी वाली ट्रेन चलाने की मांग यात्री कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखकर प्रपोजल बनाकर डीआरएम व जीएम ने मंजूरी दी है। अंतागढ़ से रायपुर तक चलने वाली ट्रेन में बालोद, कांकेर, दुर्ग, रायपुर जिले के यात्री सफर करते हैं। वर्तमान में अंतागढ़ से रायपुर तक चल रही ट्रेन में 8 बोगी ही है, जबकि 2017-18 से लेकर 2022-23 तक 6 साल में ट्रेन का विस्तार 59 किमी हो चुका है। पहले दल्ली से रायपुर तक ट्रेन चलती थी। जो अब अंतागढ़ से रायपुर तक चल रही है।
थाना प्रभारी टीएस ध्रुव ने कहा कि मरोदा से दल्लीराजहरा तक चलने वाली ट्रेन में गश्त की जाएगी। पहले रेलवे पुलिस गश्त कर रही थी। अभी रेलवे पुलिस के कुछ सिपाही ट्रेनिंग में है। इस वजह से थोड़ी परेशानी है। ट्रेन में शराब पीकर यात्रा व हुल्लड़ करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। हमारे पास भी शिकायत आई है। इस पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Bhilai / दुर्ग-दल्लीराजहरा ट्रेन में लहराया चाकू, शराब पीकर गाली-गलौज व मारपीट से यात्रियों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो