scriptCG News: आज शाम आधे शहर में नहीं आएगा पानी, इस वजह से लिया गया शट-डाउन | CG News:Half the city will not have water supply this evening | Patrika News
भिलाई

CG News: आज शाम आधे शहर में नहीं आएगा पानी, इस वजह से लिया गया शट-डाउन

CG News: निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह की पाली में पेयजल सप्लाई के बाद शट-डाउन लिया गया है। जिसके चलते पानी सप्लाई बंद हो गई है।

भिलाईMay 27, 2025 / 12:38 pm

चंदू निर्मलकर

CG News, CG Water Supply

Water crisis ( File Photo – Patrika )

CG News: शहर के 42 एमएलडी फिल्टर प्लांट के विद्युत सब स्टेशन का मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके लिए 27 मई को शट डाउन लिया जाएगा। इसके चलते उस दिन शाम को शहर के लगभग आधे इलाके में पानी सप्लाई नहीं होगी। निगम प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह की पाली में पेयजल सप्लाई के बाद शट-डाउन लिया जाएगा। बुधवार को पेयजल सप्लाई सामान्य हो जाएगा। बताया गया है कि डिमांड के अनुसार टैंकर से पेयजल सप्लाई की जाएगी।

CG News: इन इलाकों में पानी सप्लाई रहेगा प्रभावित

रायपुर नाका, पांच बिल्डिंग सिविल लाइन, बोरसी वार्ड 49 बोरसी पश्चिम, वार्ड 50 बोरसी पूर्व, वार्ड 51 बोरसी उत्तर, वार्ड 52 बोरसी दक्षिण आंशिक, वार्ड 46 पद्मनाभपुर पूर्व आंशिक, वार्ड 52 बोरसी दक्षिण, वार्ड 53 पोटियाकला उत्तर, वार्ड 54 पोटियाकला दक्षिण, वार्ड 1 नयापारा, वार्ड 2 राजीव नगर, वार्ड 3 मठपारा दक्षिण, वार्ड 4 मठपारा उत्तर रामनगर, बघेरा, बटालियन शामिल है।
यह भी पढ़ें

CG News: NRDA में नगरीय और गांव का भेदभाव खत्म, नवा रायपुर के 28 गांवों की जमीन का मिलेगा 4 गुना मुआवजा

इसके अलावा वार्ड 14 सिकोला भाठा, वार्ड 15 सिकोला बस्ती दक्षिण, वार्ड 16 सिकोला बस्ती उत्तर, वार्ड 57 उरला पश्चिम, वार्ड 58 उरला पूर्व, कातुलबोड, वार्ड 21 तितुरडीह आंशिक, वार्ड 59 कातुलबोर्ड पूर्व, वार्ड 60 कातुलबोर्ड पश्चिम, वार्ड 37 आजाद वार्ड, वार्ड 38 मिलपारा, वार्ड 39 कचहरी वार्ड, वार्ड 40 सुराना कॉलेज, वार्ड 41 केलाबाड़ी, वार्ड 42 कसारीडीह पश्चिम व वार्ड 55 पुलगांव।

Hindi News / Bhilai / CG News: आज शाम आधे शहर में नहीं आएगा पानी, इस वजह से लिया गया शट-डाउन

ट्रेंडिंग वीडियो