scriptTriple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार, भोपाल से गिरफ्तार हुआ आरोपी | Accused absconded after saying talaq to wife thrice | Patrika News
भिलाई

Triple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार, भोपाल से गिरफ्तार हुआ आरोपी

Triple Talaq Case: पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। उसे भगाकर उससे शादी कर ली। एसबाग में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगा।पहली पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया।

भिलाईApr 28, 2025 / 12:43 pm

Love Sonkar

Triple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार, भोपाल से गिरफ्तार हुआ आरोपी
Triple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार आरोपी को पद्मनाभपुर पुलिस ने भोपाल के एसबाग थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी चार महीने से फरार था और दूसरी पत्नी के साथ वहां किराए के मकान में रहता था। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद रईस खोखर के खिलाफ मुस्लिम विवाह अनुच्छेद की धारा 4 के तहत प्रकरण दर्ज किया। न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
यह भी पढ़ें: CG News: पत्नी के एकतरफा तलाक से नाराज पति, सरकारी ऑफिस में घुसकर किया ये कांड, अब काट रहा फरारी

पद्मनाभपुर टीआई केशल कोसले ने बताया कि वर्ष 2023 में रेशमा के साथ आरोपी कसारीडीह निवासी मोहम्मद रईस खोखर ने शादी की, लेकिन वह अपने पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम करता था। उसे भगाकर उससे शादी कर ली। एसबाग में किराए के मकान में उसके साथ रहने लगा।
पहली पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर छोड़ दिया। पहली पत्नी की शिकायत पर अपराध दर्ज किया। तकनीकी साक्ष्यों से सुराग मिला। टीम को भोपाल भेजा। आरोपी को मार्केट से ही गिरफ्तार कर लिया। इधर आरोपी के पिता मोहम्मद अकरम खोखर ने गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।

Hindi News / Bhilai / Triple Talaq Case: पत्नी को तीन बार तलाक बोलकर फरार, भोपाल से गिरफ्तार हुआ आरोपी

ट्रेंडिंग वीडियो