राजस्थान में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है, लेकिन 2 जिलों को फिलहाल राहत मिलने के आसार नहीं है। दरअसल मौसम विभाग ने 3-4-5 अगस्त को भरतपुर और धौलपुर जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी है। वहीं 4 अगस्त को धौलपुर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
विभाग ने अलवर में 4-5 अगस्त और दौसा-सवाईमाधोपुर में 4 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। वहीं करौली में 4 अगस्त को अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं भरतपुर शहर में बुधवार सुबह से शुरू हुआ बारिश को दौर गुरुवार को भी रुक-रुककर चला। ऐसे में शहर में चहुंओर पानी-पानी हो गया। शहर की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। ऐसे में लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा। कई निचली बस्तियों में पानी घरों तक पहुंच गया। गुरुवार को दिन में कई बार रिमझिम बारिश हुई।
यह वीडियो भी देखें
जिलेभर में बारिश का दौर रुक-रुक कर चला। कुम्हेर गेट सब्जी व अनाज मंडी में पानी भर गया। बारिश के बाद शहर की कई कॉलोनी जलमग्न हो गईं। शहर की प्रमुख कॉलोनियों की सड़कों पर घुटनों तक पानी जमा हो गया। नालियां जाम होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पा रही। इससे लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह कई लोगों को अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए बारिश के पानी से होकर निकलना पड़ा।
स्कूलों में आज अवकाश
जिला कलक्टर कमर चौधरी ने जिले में संचालित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में भारी बारिश से बचाव के मद्देनजर शुक्रवार का अवकाश घोषित किया था। यह अवकाश कक्षा 1 से 12वीं तक छात्र-छात्राओं के लिए लागू होगा।
Hindi News / Bharatpur / Rain Alert: 2 जिलों में 3 दिन तक भारी-अति भारी बारिश, 3-4-5 अगस्त को टूटकर बरस सकता है मानसून, चेतावनी जारी