Hariyalo Rajasthan : भरतपुर में हरयाळो राजस्थान अभियान की शुरुआत, हर दिन होगा पौधरोपण
Hariyalo Rajasthan : भरतपुर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत प्राकृतिक संतुलन बनाने रखने की दिशा में शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
लोहागढ़ किला परिसर में स्थित आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास 51 पौधे लगाए गए। फोटो पत्रिका
Hariyalo Rajasthan : भरतपुर में राजस्थान पत्रिका के हरयाळो राजस्थान अभियान के तहत प्राकृतिक संतुलन बनाने रखने की दिशा में शनिवार को कार्यक्रम की शुरुआत की गई। अब भरतपुर व डीग जिले में हर दिन विभिन्न संगठनों की ओर से पौधारोपण कार्यक्रम किए जाएंगे।
कार्यक्रम के तहत लोहागढ़ किला परिसर में स्थित आरडी गर्ल्स कॉलेज के पास 51 पौधे लगाए गए। इसमें नीम, गूलर, मरुआ, पीपल व बरगद के पेड़ लगाए गए। कार्यक्रम में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि प्राकृतिक संतुलन बनाए रखने के लिए जरूरी है कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाए।
पौधरोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लें
पूर्व जिलाध्यक्ष गिरधारी तिवारी ने कहा कि क्योंकि जिस हिसाब से आधुनिक युग में रेफ्रिजरेटर, एसी आदि सुविधाओं का प्रचलन बढ़ रहा है। उससे प्रकृति को भी उनसे निकलने वाली गैस के कारण नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में पौधारोपण कर उनकी सुरक्षा का संकल्प लेना चाहिए। ताकि अपने शहर व घर के आस-पास ग्रीनरी बनाकर रखी जा सके।
कार्यक्रम में शामिल हुए ये नेता
इस दौरान भाजपा नेता गिरधारी तिवारी, अरविंद पाल सिंह, जगदीश गोयल, हुकम सिंह, राजकुमार, बबलू कुरका, राजेश शर्मा, रॉकी जाटव, मेहर कुमारी, आशीष सिंह, मुकेश यादव रहे।
Hindi News / Bharatpur / Hariyalo Rajasthan : भरतपुर में हरयाळो राजस्थान अभियान की शुरुआत, हर दिन होगा पौधरोपण