सावधान! मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की उंगलियां उड़ीं, हाथ तक फ्रैक्चर हो गया, हालत गंभीर
Mobile Battery Blast : मोबाइल की बैटरी से खेलते समय बच्चे के हाथ में ऐसा धमाका हुआ कि, चपेट में आईं उसकी 3 उंगलियां पूरी तरह छतिग्रस्त हो गईं। हाथ भी फ्रैक्चर हुआ है। गंभीर हालत में छात्र का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
सावधान! मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की उंगलियां उड़ीं (Photo Source- Patrika)
Mobile Battery Blast : वैसे से तो आज के दिनों में मोबाइल या इंटरनेट के बिना लगभग किसी भी व्यक्ति के सरल जीवन की कल्पना संभव नहीं है, लेकिन चिकित्सकों की मानें तो आए दिन मोबाइल फोन के अधिक इस्तेमाल से होने वाले नुकसानों की मानसिक और शारिरिक समस्याओं से जुड़ी जानकारियां भी सामने आती रहती हैं। लेकिन, इससे अलग इलेक्ट्रिक डिवाइस मोबाइल के और भी खतरनाक पहलू हैं। इसकी बानगी सामने आई मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से, जहां स्कूल में मोबाइल की बैटरी फटने से एक छात्र के हाथ की 3 उंगलियां उड़ गईं।
ये हैरान कर देने वाला हादसा जिले के अंतर्गत आने वाले मच्छी गांव की प्राथमिक शाला में हुआ है। बताया जा रहा है कि, छात्र को स्कूल के रास्ते में मोबाइल की पुरानी बैटरी पड़ी मिली थी। उसने वो बैटरी उठा ली और स्कूल पहुंचकर खेलते-खेलते वायर जोड़ने की कोशिश करने लगा, इसी दौरान अचानक एक तेज धमाका हुआ, जिसने आसपास मौजूद हर किसी को सन्न कर दिया।
उंगलियां तो उड़ी हीं, हाथ तक फ्रैक्चर हो गया
सावधान! मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की उंगलियां उड़ीं (Photo Source- Patrika) ब्लास्ट इतना जोरदार था कि, बैटरी हाथ में होने के कारण छात्र की एक साथ तीन उंगलियों के परखच्चे उड़ गए। यही नहीं, हाथ में फ्रैक्चर तक आ गया। घटना के बाद स्कूल में चीख-पुकार मच गई। स्टाफ और ग्रामीण बच्चे को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।
हो जाएं सावधान!
फिलहाल, जिला अस्पताल में छात्र का इलाज चल रहा है। वहीं, हादसे में घायल छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, बच्चे की उंगलियां नहीं बचाई जा सकी है। लेकिन, ये घटना एक चेतावनी है कि मोबाइल बैटरियों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से खासकर बच्चों को दूर रखने का अलर्ट दे रही है और बयां कर रही है कि, थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है।
Hindi News / Betul / सावधान! मोबाइल की बैटरी फटने से बच्चे की उंगलियां उड़ीं, हाथ तक फ्रैक्चर हो गया, हालत गंभीर