scriptCG News: कूटरचना कर बेटी को दिलाया प्रवेश, क्लर्क हुआ निलंबित | Clerk suspended for getting daughter admitted through fraud | Patrika News
बेमेतरा

CG News: कूटरचना कर बेटी को दिलाया प्रवेश, क्लर्क हुआ निलंबित

CG News: नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।

बेमेतराMay 16, 2025 / 10:53 am

Love Sonkar

CG News: कूटरचना कर बेटी को दिलाया प्रवेश, क्लर्क हुआ निलंबित
CG News: कूटरचना कर गरीबी रेखा का राशन कार्ड बनवाने के बाद अपनी बेटी को आरटीई के तहत दाखिला कराने के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के क्लर्क प्रवीण सिंह राजपूत को निलंबित किया गया है।
यह भी पढ़ें: CG News: लापरवाह कर्मियों पर गिरी गाज, आरएचओ निलंबित, 4 को चेतावनी पत्र जारी

वहीं नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है। जिले में शिक्षा के अधिकार के तहत चयनित हितग्राहियों के दस्तावेजों की जांच के लिए टीम का गठन किया गया है।
इस मामले में आशुतोष पांडेय वार्ड 5 बेमेतरा ने शिकायत करते हुए दस्तावेज प्रस्तुत किया था। जिसमें कर्मचारी प्रवीण सिंह राजपूत द्वारा रचना राजपूत के नाम पर उसे अग्रसेन वार्ड निवासी बताकर अंत्योदय कार्ड बनवाया। फिर छात्रा शैलश्री सिंह को एलंस पब्लिक स्कूल बेमेतरा में शिक्षा सत्र 2024-25 में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया गया था।

Hindi News / Bemetara / CG News: कूटरचना कर बेटी को दिलाया प्रवेश, क्लर्क हुआ निलंबित

ट्रेंडिंग वीडियो