scriptनवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी, इस हाल में मिली लाश | A young man committed suicide after killing his newly married wife | Patrika News
बेमेतरा

नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी, इस हाल में मिली लाश

Crime News: युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

बेमेतराMay 17, 2025 / 10:19 am

Khyati Parihar

नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी, इस हाल में मिली लाश
Crime News: युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। पुलिस ने दोनों मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। दोनों के शव को पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। इस घटना के बाद परिवार सहित गांव में शोक का माहौल है।
परपोड़ी थाना से मिली जानकारी के अनुसार साजा ब्लाक के ग्राम पथर्रीकला में युवक यशवंत वर्मा ने आपसी विवाद व बहस के दौरान आवेश में आकर अपनी पत्नी नंदिनी वर्मा की गमछा से गला घोटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के कुछ समय बाद युवक ने अपने घर से दूर नवागांव खुर्द के खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि दोनों का विवाह 7 माह पहले हुआ था। आरोपी अपनी पत्नी को शुक्रवार की सुबह ससुराल लेकर आया था।

पति ने खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर की खुदकुशी

खेत में काम कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक के हरकत को देखते हुए दौड़कर मौके तक पहुंचते तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद आत्मघाती कदम उठाने की जानकारी दी।
बताया गया कि अक्सर पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहता था। सप्ताह भर पहले नंदनी अपने मायका ग्राम ढाबा गडई चली गई थी, जिसे लाने के लिए यशवंत गुरूवार को अपने ससुराल गया था, जहां शुक्रवार की सुबह अपने ससुराल से अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हुआ था । ग्राम पथर्री कला आने के बाद दोनों के बीच बहस होने के बाद युवक ने वारदात को कमरे में अंजाम दिया फिर घर का कुछ काम करने के बाद मौका देख घर से निकल गया । बताया गया कि घर में दोनो के आलावा यशवंत की मां प्यारी बाई घर के दूसरे कमरे में थी जिसने वारदात को लेकर स्पष्ट जानकारी पुलिस को नहीं दे पाई है।
यह भी पढ़ें

सिरफिरे आशिक की काली करतूत! आधी रात GF के घर जो किया वो शॉकिंग है, देखते रह गए परिजन, Video Viral

पति द्वारा विवाद कर मारपीट करने की बात आई सामने

नंदनी के पिता चंद्रदेव वर्मा ने पुलिस को जानकारी दी कि उसका दामाद सुबह उसके घर से निकाला था । बेटी के ससुराल पहुचने की जानकारी लेने के लिए उसके द्वारा नंदनी को फोन लगाया था जिसमे उसके पति द्वारा विवाद कर मारपीट करने की बात बताई गई थी। फिर फोन लगाया तो नहीं उठाया जिसके बाद वह उसके ससुराल पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई ।
घटना की सूचना मिलते ही परपोड़ी पुलिस मौके पर पहुंची थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामकृष्ण साहू, एचडीओपी विनय कुमार, फोरेंसिक टीम मौके वारदात पर पहुंची और शवों का पंचनामा करने के बाद शव को साजा के सरकारी अस्पताल भेजा गया है। वारदात को लेकर तरह तरह की चर्चा होने लगी है। बेमेतरा एस एसपी रामकृस्ण साहू ने मर्ग कायम कर विवेचना जारी रहने की बात कही है।

मंदिर में हुआ था विवाह, युवक करता था मजदूरी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथर्रीकला निवासी युवक यशवंत वर्मा, पिता दुधे राम वर्मा उम्र 24 वर्ष का विवाह 6 महीने पूर्व गंडई क्षेत्र के ग्राम ढाबा निवासी नंदनी वर्मा पिता चंद्रदेव वर्मा के साथ मंदिर में हुआ था। शादी के बाद से दोनों के बीच संबंध अच्छे नहीं थ। आए दिन दोनों के बीच लड़ाई-झगड़ा होते रहती थी जिसके चलते पत्नी अक्सर मायके में ही रहा करती थी।

पहले विवाह की तस्वीर, फिर मौत की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल

ग्राम पथर्रीकला मे हुए वारदात की खबर सोशल मीडिया में वायरल होने के साथ-साथ सात माह पहले दोनों ंके विवाह की तस्वीर भी वायरल हुई है। युवक की आत्महत्या करने के बाद दोनों के मृत फोटो भी वायरल हुआ है। मामले में पुलिस द्वारा नवविवहीता होने की वजह से नंदनी के शव न्यायिक अधिकारी तहसीलदार से पंचनामा कराया गया है। मृतका के शव को सुरक्षित रखा गया है जिसका पीएम शनिवार को साजा अस्पताल में किया जाएगा पुलिस द्वारा पासपड़ोस व मृतका के पिता और उसक परिवार वालों का बयान लिया गया।

Hindi News / Bemetara / नवविवाहिता पत्नी की हत्या के बाद युवक ने लगाई फांसी, 7 महीने पहले ही हुई थी शादी, इस हाल में मिली लाश

ट्रेंडिंग वीडियो