scriptCG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले को तेज बारिश का इंतजार, चिंता में किसान कहीं पड़ न जाए सूखे के हालात | CG Weather Update: Less rain in Bemetara of Chhattisgarh | Patrika News
बेमेतरा

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले को तेज बारिश का इंतजार, चिंता में किसान कहीं पड़ न जाए सूखे के हालात

CG Weather Update: प्रदेश में बीते 24 घंटे से कहीं कहीं झमाझम बारिश हो रही है। इधर प्रदेश के एक मात्र बेमेतरा के किसानों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है। चलिए आपको बताते हैं जिलों में बारिश के हालात..

बेमेतराJul 21, 2025 / 06:22 pm

चंदू निर्मलकर

CG Weather Update

बेमेतरा के किसानों को अभी भी तेज बारिश का इंतजार है ( Photo – Patrika )

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में 1 जून से अब तक 446.1 मि.मी. औसत वर्षा रिकॉर्ड की जा चुकी है। इस हालात में प्रदेश का एक मात्र जिले के किसान चिंता में डूब गए हैं कि कहीं उनके यहां सूखे जैसे हालात न बन जाए। दरअसल (CG News) प्रदेश में सिर्फ बेमेतरा में औसत बारिश से 27 फिसदी कम बारिश हुई है। ऐसे में अब चिंता की लकीरें किसानों के माथे पर साफ दिख रही है।

CG Weather Update : बलरामपुर जिले में सर्वाधिक वर्षा

राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्थापित राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब तक बलरामपुर जिले में सर्वाधिक 739.1 मि.मी. वर्षा रिकॉर्ड की गई है। वहीं सबसे कम बारिश बेमेतरा में 240.8 मि.मी. वर्षा दर्ज हुई है। इस हालात में किसान परेशान है और इंद्रदेव से तेज बारिश की उम्मीद लगाए बैठे हैं। चलिए देखते हैं जिलों में बारिश के क्या है हालात…

Raipur Weather Update: रायपुर संभाग के जिलों की ​स्थिति

रायपुर संभाग में रायपुर में 438.3 मि.मी., बलौदाबाजार में 439.1 मि.मी., गरियाबंद में 373.8 मि.मी., महासमुंद में 394.5 मि.मी. और धमतरी में 372.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।
CG Monsoon Update

बिलासपुर संभाग के जिलों की ​स्थिति

बिलासपुर संभाग में बिलासपुर में 471.4 मि.मी., मुंगेली में 513.3 मि.मी., रायगढ़ में 570.9 मि.मी., जांजगीर-चांपा में 598.6 मि.मी., कोरबा में 516.9 मि.मी., गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही 440.5 मि.मी., सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 437.6 मि.मी., सक्ती में 538.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

दुर्ग संभाग के जिलों की ​स्थिति

दुर्ग संभाग में दुर्ग में 368.5 मि.मी., कबीरधाम में 333.6 मि.मी., राजनांदगांव में 361.5 मि.मी., बालोद में 438.8 मि.मी., मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 521.8 मि.मी., खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 311.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

सरगुजा संभाग के जिलों की ​स्थिति

सरगुजा संभाग में सरगुजा में 351.6 मि.मी., सूरजपुर में 569.3 मि.मी., जशपुर में 546.1 मि.मी., कोरिया में 532.2 मि.मी. और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 490.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई है।

बस्तर संभाग के जिलों की ​स्थिति

बस्तर संभाग में बस्तर में 509.1 मि.मी., कोंडागांव में 314.9 मि.मी., नारायणपुर में 347.2 मि.मी., बीजापुर में 505.1 मि.मी., सुकमा में 303.3 मि.मी., कांकेर में 403.2 मि.मी., दंतेवाड़ा में 425.6 मि.मी. और औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है।

Hindi News / Bemetara / CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इस जिले को तेज बारिश का इंतजार, चिंता में किसान कहीं पड़ न जाए सूखे के हालात

ट्रेंडिंग वीडियो