चोट लगने के बाद सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों में प्रकाश कोशले, पार्वति कोशले, राधिका कोशले, जगमोहन कोशले, निर्मला कोशले शामिल हैं। प्रकाश कोशले को अधिक चोट आने पर भर्ती रखा गया है वही अन्य पांच ग्रामीणों को घर भेजा गया है। घायल प्रकाश कोशले ने बताया कि पुराने घर का उपरी खप्पर व मलमा
बारिश के दौरान कमजोर हो गया था जो शुक्रवार की रात अचानक गिर गया जिससे सभी घायल हो गए थे।
प्रकाश ने बताया कि उनके पिता द्वारा 6 साल पूर्व पीएम आवास के लिए आवेदन किया गया था । आवास की स्वीकृति के बाद 6 माह पूर्व प्रथम किस्त आया था अभी दुसरा किस्त आया है। जिससे मकान का निर्माण अधूरा होने की वजह सें पूरा परिवार पुराना व जर्जर हो चुके मकान में रहते थे कि पूरा परिवार कल घायल हो गया। बहरहाल मकान गिरने की घटना होने के बाद घायल व उसके परिवार के सदस्यों से मिलने के लिए जिम्मेदार अधिकारी नहीं पहुंचे थे।