भारत-पाकिस्तान सीमा से महज 30 किलोमीटर दूर रेतीले धोरों के बीच एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस ने मंगलवार को यहां दबिश दी तो हड़कंप मच गया। पुलिस ने फैक्ट्री में लगी मशीन और उपकरणों को जब्त किया है। दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ के बाद एनसीबी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया है। कार्रवाई करीब 7 से 8 घंटे तक चलती रही। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया है कि इसमें मुंबई के लोग संलिप्त हैं। मुंबई के एक युवक को पकड़ा है। वह केमिकल से एमडी ड्रग्स बनाने का काम करता था। बड़ी मात्रा में ड्रम में केमिकल भी बरामद हुआ है।
बाड़मेर पुलिस के अनुसार सेड़वा उपखंड के धोलकिया-खरटिया के बीच धोरों में एमडी ड्रग्स की फैक्ट्री संचालित होने की सूचना मिली। पुलिस टीम ने यहां दबिश दी। इस दौरान एक युवक मौके से भाग निकला। फैक्ट्री से एमडी ड्रग्स बनाने की मशीनरी समेत अन्य पदार्थ बरामद किए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही पुलिस ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई।
पिछले साल भी पकड़ी गई थी अन्य फैक्ट्री
राजस्व खुफिया निदेशालय जयपुर व मुंबई की टीम ने मई 2024 में बाड़मेर के रामसर थाना क्षेत्र में दबिश देकर खारा राठौड़ान के कोटड़ियों का तला सरहद में धोरों के बीच दबिश देकर एक फैक्ट्री पकड़ी थी। यह कार्रवाई फैक्ट्री में बनी एमडी ड्रग्स मुंबई में पकड़ी जाने के बाद हुई थी। उस दौरान टीम को मादक पदार्थों की बरामदगी नहीं हो पाई थी, लेकिन मशीनरी व अन्य केमिकल बरामद हुए थे।
फैक्ट्री (फोटो: पत्रिका) सेड़वा थाना क्षेत्र में धोरों के बीच एमडी ड्रग्स बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। दो लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई चल रही है। एनसीबी को बुलाया है। नरेंद्रसिंह मीना, पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर
Hindi News / Barmer / मुंबई के लोग भारत-पाक सीमा से 30 KM दूर राजस्थान में चला रहे थे ड्रग्स की फैक्ट्री, अचानक पहुंची पुलिस तो मचा हड़कंप