scriptBarmer Drone Attack: ‘कोई घर से बाहर नहीं निकले’, बाड़मेर कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश | Barmer Drone Attack collector issued instructions early in morning fear of drone attack again | Patrika News
बाड़मेर

Barmer Drone Attack: ‘कोई घर से बाहर नहीं निकले’, बाड़मेर कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश

राजस्थान की पश्चिमी सरहद बाड़मेर पर पाकिस्तान ने फिर ड्रोन अटैक की आशंका जताई जा रही है।

बाड़मेरMay 10, 2025 / 07:39 am

Lokendra Sainger

barmer drone attack

barmer drone attack

राजस्थान की पश्चिमी सरहद बाड़मेर पर पाकिस्तान लगातार ड्रोन अटैक कर रहा है। शनिवार अलसुबह भी धमाकों की आवाज सुनी गई है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने सुबह 6 बजे हाई अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही लोगों से घरों से नहीं निकलने की अपील जारी की है। इससे पहले बाड़मेर के उत्तरलाई वायुसेना स्टेशन पर शुक्रवार की रात 9 बजकर 03 मिनट के करीब पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमला किया गया। उत्तरलाई को पाकिस्तान ने दूसरी बार टारगेट किया है। दो दिन पहले टारगेट ड्रोन को पाक की सरहद में ही ध्वस्त कर दिया गया था। इस बार भी हमले नाकाम कर दिए गए है।

संबंधित खबरें

बाड़मेर में शुक्रवार शाम को छह बजे रेड अलर्ट जारी कर दिया गया था। जिसमें प्रशासन की ओर से घरों से बाहर नहीं आने की अपील की थी। इससे पूरे शहर में सन्नाटा पसरा था। साथ ही किसी भी तरह का पैनिक नहीं करने को कहा। प्रशासन ने अस्पताल की पूरी टीमों व नागरिक सुरक्षा को भी सचेत कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के 4 जिलों में उपचुनाव स्थगित, अब वन्यजीव गणना 11 जून होगी; आज सर्वदलीय बैठक

ऐसे हैं हालात…

बाड़मेर में रेडअलर्ट और ब्लैकआउट के चलते कहीं पर भी रोशनी नजर नहीं आ रही थी। घरों के आगे लगे बिजली के मीटर पर हरी लाइटें भी आज दिख रही थी। सन्नाटा और पूरी शांति पसरी थी। कहीं पर भी कोई हरकत नहीं। अस्पताल के आस-पास पूरी रात खुली रहने वाली दुकानें और चहल-पहल कहीं नहीं दिखी। यहां पुलिसकर्मी भी टॉर्च लेकर बैठे हैं,लेकिन वे टॉर्च तब ही ऑन करते हैं। जब किसी को आते देखकर टोकना हों। कलेक्ट्रेट के भीतर भी ऐसा ही काला सन्नाटा था। अंदर अफसर, कर्मचारी जिनकी ड्यूटी है, वे जमा थे।

Hindi News / Barmer / Barmer Drone Attack: ‘कोई घर से बाहर नहीं निकले’, बाड़मेर कलेक्टर ने सुबह-सुबह जारी किए निर्देश

ट्रेंडिंग वीडियो