रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट से
तीन दिन तक सभी रोडवेज बसों का संचालन सैटेलाइट बस स्टैंड से होगा। दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत से आने वाली बसें झुमका तिराहे से बायपास होकर सीधे सैटेलाइट पहुंचेंगी। बदायूं की तरफ से आने वाली बसें दातागंज और फतेहगंज होते हुए सैटेलाइट बस स्टैंड तक आएंगी।छोटे वाहनों पर भी रोक
19 और 20 अगस्त को जायरीनों की भीड़ बढ़ने पर सुबह 8 बजे से कार, ऑटो और ई-रिक्शा को कुतुबखाना, नावल्टी चौराहा, पटेल चौक, चौपला, कोहाड़ापीर, किला क्रॉसिंग, गांधी उद्यान और आसपास के इलाकों में घुसने नहीं दिया जाएगा। ऐसे वाहन गांधी उद्यान–अक्षर विहार–सर्किट हाउस होकर ही शहर के दूसरे हिस्सों में जा पाएंगे।जायरीन के लिए यहां रहेगी पार्किंग की व्यवस्था
-शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं रोड से आने वाली बसें गांधी उद्यान, चौकी चौराहा और रेलवे यार्ड (सुभाषनगर) में खड़ी होंगी।-नैनीताल रोड से आने वाली बसें रेलवे स्टेशन के पीछे बने खाली मैदान में पार्क होंगी।
-दिल्ली और रामपुर की तरफ से आने वाली बसों को परसाखेड़ा (बीएल एग्रो और नजदीकी मैदान) में खड़ा कराया जाएगा।
-पत्रकारों और खास मेहमानों के वाहन जीआईसी परिसर में पार्क होंगे।