एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया सभी भारी वाहन प्रतिबंधित मोहर्रम के मद्देनज़र पूरे 24 घंटे तक भारी वाहनों की शहर में एंट्री पर रोक रहेगी। झुमका तिराहा से मिनी बाईपास की ओर भारी वाहन नहीं जा सकेंगे। परसाखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में अंदर आने-जाने की छूट रहेगी।
यह रहेगा रूट प्लान
रोडवेज बसों के लिए नया रूट – रोडवेज बसें झुमका तिराहा, विल्वा अंडरपास, इज्जतनगर, डेलापीर, 100 फुटा होते हुए सैटेलाइट बस अड्डे तक पहुंचेंगी और यहीं से वापस लौटेंगी। दिल्ली, मुरादाबाद और रामपुर से आने वाले वाहन– झुमका तिराहा, विल्वा, नवादिया झांडा होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे। इससे आगे जाने की अनुमति नहीं होगी। पीलीभीत और नैनीताल की ओर से आने वाले वाहन – बड़ा बाईपास, नवादिया झांडा और इन्वर्टिस तिराहा होकर ट्रांसपोर्ट नगर तक ही जा सकेंगे। बरेली से बदायूं की ओर जाने वाले भारी वाहन और रोडवेज बसें – झुमका तिराहा, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होते हुए नवादा मोड़ और दातागंज के रास्ते जाएंगी।
दिल्ली व रामपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन– सीधे बड़े बाईपास होकर गुज़र सकेंगे। इन्वर्टिस तिराहा व ट्रांसपोर्ट नगर से सैटेलाइट की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद** रहेगी। इसके लिए वाहन चालकों को बीसलपुर तिराहा, रामगंगा कॉलोनी होते हुए बड़ा बाईपास से निकलना होगा।
किला पुल, दुल्हे मियां की मजार, चौपला और किला क्रॉसिंग की ओर सभी वाहनों की नो एंट्री** रहेगी। चौकी चौराहा, कुदेशिया अंडरपास से भी इन क्षेत्रों में जाने पर रोक रहेगी। वैकल्पिक रूप से वाहन गांधी उद्यान, श्यामतगंज पुल, डेलापीर, इज्जतनगर तिराहा होते हुए अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
जनता से अपील
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि मोहर्रम के मौके पर शहर में अनावश्यक रूप से प्रवेश न करें और तय किए गए वैकल्पिक मार्गों का ही इस्तेमाल करें। ट्रैफिक पुलिस ने असुविधा के लिए खेद भी जताया है।