मानसून ने पकड़ी गति, 1,2,3,4,5 और 6 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की इन जिलों में चेतावनी
Weather Forecast: मानसून ने पूरे देश में गति पकड़ ली है। भारत मौसम विभाग ने आगामी 6-7 दिनों में देश के यूपी, उत्तराखंड समेत कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने अगले 6 से 7 दिन तक भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। Photo: ANI
Weather Forecast: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने उत्तर, मध्य और पूर्वी भारत में पूरी तरह से दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी छह से सात दिनों तक कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड और हिमाचल प्रदेश तक मानसूनी गतिविधियों में तेजी देखी जा रही है।
लखनऊ मौसम केंद्र ने पश्चिम उत्तर प्रदेश के हाथरस, मुरादाबाद, पीलीभीत, संभल, और बदायूं जिलों में 1 से 2 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान राज्य में बिजली गिरने की संभावना है। इसके अलावा 3,4,5 और 6 जुलाई को भी प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मेघ गर्जन के साथ वज्रपात की भी संभावना है।
दिल्ली और उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी
उत्तराखंड, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब सहित उत्तर-पश्चिम भारत के राज्यों में भी मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक, 1 से 6 जुलाई के बीच उत्तराखंड और हिमाचल में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी बारिश के आसार हैं। IMD ने देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी जिलों के लिए विशेष अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में अगले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान सामान्य से 4-6 डिग्री कम रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होगी।
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का मौसम
मध्य प्रदेश के कई जिलों विदिशा, ग्वालियर, हरदा और उज्जैन में भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगे भी तेज बारिश की संभावना जताई है। वहीं, बिहार के सीवान, औरंगाबाद और झारखंड के पूवो सिंहभूम में 1 से 6 जुलाई तक भारी से बहुत भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।
यह भी पढ़ें: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, नानपारा मैलानी रेल खंड पर 7 जुलाई तक निरस्त रहेंगी ये ट्रेन
मछुआरों को सतर्क रहने की सलाह
अरब सागर और बंगाल की खाड़ी के कई हिस्सों में समुद्री तूफान और ऊंची लहरों की चेतावनी दी गई है। 30 जून से 5 जुलाई के बीच मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त सलाह दी गई है। ओडिशा, बंगाल और आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्रों में मछली पकड़ने का कार्य पूरी तरह स्थगित करने को कहा गया है।
Hindi News / Greater Noida / मानसून ने पकड़ी गति, 1,2,3,4,5 और 6 जुलाई को भारी से अतिभारी बारिश की इन जिलों में चेतावनी