वीडियो में युवती ने अपना नाम रिफा बताया है। उसने कहा कि वह बालिग है और अपनी मर्जी से अपने प्रेमी विष्णु के साथ गई थी। दोनों ने समाज की परंपराओं को तोड़ते हुए प्रेम विवाह किया है, जिसमें न तो किसी तरह की जबरदस्ती हुई और न ही किसी के दबाव में निर्णय लिया गया। उसने यह भी स्पष्ट किया कि विष्णु और उसके परिवार वालों ने कोई गलत कदम नहीं उठाया और उन्हें अनावश्यक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।
परिजनों ने ऑटो चालक को भी फंसाया
युवती ने वीडियो में बताया कि जब वह घर से निकली, तो उसकी अम्मी ने उसे स्वयं भेजा था, लेकिन अब वही उन्हें परेशान कर रही हैं और पुलिस में शिकायतें कर रही हैं। रिफा का कहना है कि विवाह के बाद जब वह अपने पति के साथ बाहर गई, तो रास्ते में एक ऑटो चालक ने उन्हें उनकी इच्छा से छोड़ा। परिजनों ने उस ऑटो चालक को भी झूठे आरोपों में फंसा दिया है, जबकि वह सिर्फ मदद कर रहा था और उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है।
चाचा ने दे दी गुंडों को मारने की सुपारी
वीडियो में रिफा ने आरोप लगाया है कि उसके चाचा ने उन्हें जान से मारने के लिए गुंडों को सुपारी दी है। उसका दावा है कि उनके पीछे कुछ अज्ञात लोग लगे हुए हैं, जो उन्हें लगातार परेशान कर रहे हैं। उसने कहा हम लोग दिन-रात डर में जी रहे हैं। हमारी जान को खतरा है। कृपया हमें पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि हम चैन से अपना जीवन जी सकें।”
पूरे मामले की जांच कर रही पुलिस
इस मामले को लेकर बरेली पुलिस ने संज्ञान लिया है। युवती द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि वीडियो की सत्यता की पुष्टि की जा रही है और युवती एवं उसके पति से संपर्क कर उनका पक्ष लिया जाएगा। यदि आरोपों में सच्चाई पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।