पीड़िता की शिकायत पर मीरगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है, जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
आरोपी ने कलावा बांध कर बनाया हिंदू होने का विश्वास
पीड़िता के अनुसार रैइया नगला गांव निवासी अफजल हुसैन उर्फ गुड्डू ने खुद को हिंदू दर्शाकर उससे दोस्ती की। उसने कलाई पर कलावा बांधा और मंदिरों में जाकर पूजा-पाठ का दिखावा किया, जिससे युवती को उस पर विश्वास हो गया। इसके बाद युवक ने विवाह का झांसा देकर कई बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। जब युवती को पता चला कि युवक मुस्लिम है, तो उसने दूरी बनानी चाही।
धमकी देकर धर्म परिवर्तन का दबाव
पीड़िता का आरोप है कि जब उसने अफजल से दूरी बनाने की कोशिश की, तो उसने धमकियां देनी शुरू कर दीं। आरोपी ने उसे कहा कि अगर उसने धर्म परिवर्तन कर उससे निकाह नहीं किया, तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा। पीड़िता की तहरीर पर मीरगंज थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है और आरोपी की तलाश की जा रही है।