scriptशाहजहांपुर: तहसीलदार निलंबित, बैक डेट में आदेश पारित करने और फर्जीवाड़े के आरोप में FIR के आदेश | Patrika News
बरेली

शाहजहांपुर: तहसीलदार निलंबित, बैक डेट में आदेश पारित करने और फर्जीवाड़े के आरोप में FIR के आदेश

पुवायां तहसील में नामांतरण संबंधी न्यायिक कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है।

बरेलीJul 02, 2025 / 09:17 am

Avanish Pandey

शाहजहांपुर। पुवायां तहसील में नामांतरण संबंधी न्यायिक कार्यों में गंभीर अनियमितताओं के चलते तत्कालीन तहसीलदार अरुण कुमार सोनकर को निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया गया है। यह कार्रवाई जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने एडीएम (न्यायिक) की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है।

संबंधित खबरें

रिपोर्ट में सोनकर पर बैक डेट में सादे कागज पर फर्जी आदेश पारित करने, बिना बारकोड, बिना पोर्टल अपलोड, और बिना विधिक प्रक्रिया पूरी किए आदेश पारित करने के गंभीर आरोप सिद्ध हुए हैं।

जांच का खुलासा

26 जून को वर्तमान तहसीलदार राघवेश मणि त्रिपाठी ने डीएम को 12 नामांतरण प्रकरणों की फाइलें सौंपी थीं। इन फाइलों की जांच में पाया गया कि आदेश फाइलों पर अरुण कुमार सोनकर के हस्ताक्षर तो थे, लेकिन तारीख अंकित नहीं थी। इतना ही नहीं, आदेश बिना शपथ पत्र, बिना इश्तेहार और बिना किसी वैधानिक सुनवाई के पारित किए गए थे।
इन फाइलों को कुछ अधिवक्ताओं द्वारा तहसील कार्यालय में लाकर रखा गया था, जिससे स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला एक सुनियोजित तरीके से नियमों की अनदेखी कर तैयार किया गया दस्तावेजी फर्जीवाड़ा है।

उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट

डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले की पूरी रिपोर्ट राजस्व परिषद, लखनऊ के आयुक्त एवं सचिव को प्रेषित की है। रिपोर्ट में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि न्यायिक प्रक्रिया के नाम पर गंभीर धोखाधड़ी और प्रशासनिक आचरण का उल्लंघन किया गया है। इसलिए पूर्व तहसीलदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई आवश्यक है।

आगे की कार्रवाई

प्रशासन ने मामले में एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। साथ ही संबंधित न्यायिक रिकॉर्ड की डिजिटल व मैन्युअल जांच भी शुरू कर दी गई है, ताकि पता चल सके कि और कितने मामलों में इस तरह का फर्जीवाड़ा किया गया है।

Hindi News / Bareilly / शाहजहांपुर: तहसीलदार निलंबित, बैक डेट में आदेश पारित करने और फर्जीवाड़े के आरोप में FIR के आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो