scriptअश्लीलता और नशे के अड्डे पर विरोध करना पड़ा भारी, घर में घुसकर महिला से मारपीट, 6 पर मुकदमा | Patrika News
बरेली

अश्लीलता और नशे के अड्डे पर विरोध करना पड़ा भारी, घर में घुसकर महिला से मारपीट, 6 पर मुकदमा

कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी बहन के साथ दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एडीजी से सुरक्षा की गुहार लगाई।

बरेलीMay 11, 2025 / 04:50 pm

Avanish Pandey

बरेली। कोतवाली क्षेत्र में एक महिला और उसकी बहन के साथ दबंग पड़ोसियों द्वारा मारपीट और छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि उसने कई बार पुलिस से शिकायत की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। महिला ने एडीजी से सुरक्षा की गुहार लगाई। एडीजी के आदेश पर 6 आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

संबंधित खबरें

पीड़िता का आरोप है कि उनके पड़ोसी ने उनके मकान की दीवार से सटे स्थान पर एक अवैध खोखा रख दिया था। इस खोखे पर प्रतिदिन संदिग्ध युवक जमा होकर आने-जाने वाली महिलाओं और लड़कियों पर अभद्र टिप्पणी करते थे। पीड़िता ने बताया कि उसकी बहन के साथ कई बार छेड़छाड़ की गई और वहां से नशीले पदार्थों की तस्करी भी की जाती थी।

निगम के हटाने के बाद भी दोबारा रख लिया खोखा

महिला ने इस मामले की शिकायत नगर निगम के अधिकारियों से कर खोखा हटवा दिया। जिससे आरोपी पक्ष रंजिश मानने लगा। कुछ दिनों बाद दबंगई दिखाते हुए आरोपियों ने दोबारा खोखा रख दिया। जब पीड़िता ने इसका विरोध किया, तो दबंगों ने राह चलते पीड़िता से मारपीट की। वह खुद को बचाने के लिए जब वह घर के अंदर भागी, तो आरोपी पीछे-पीछे घर में घुस आए और फिर से जमकर मारपीट की।

पीड़िता की बहन के साथ घर में घुसकर की छेड़छाड़

आरोप है कि पीड़िता की बहन को जबरन कमरे में ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकतें कीं और कपड़े फाड़ने की कोशिश की। शोर सुनकर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा, तब जाकर आरोपी फरार हुए। जाते-जाते उन्होंने धमकी दी कि अगर थाने में रिपोर्ट लिखाई गई, तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे। घटना के बाद पीड़िता जब रिपोर्ट दर्ज कराने कोतवाली पहुंची, तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।

Hindi News / Bareilly / अश्लीलता और नशे के अड्डे पर विरोध करना पड़ा भारी, घर में घुसकर महिला से मारपीट, 6 पर मुकदमा

ट्रेंडिंग वीडियो