बरेली की बेटियां अब खाकी में नजर आएंगी, वो भी नंचकु और लाठी के साथ, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार बरेली में महिला सुरक्षा की दिशा में एक बड़ी पहल करते हुए ‘वीरांगना यूनिट’ का शुभारंभ किया। ये खास यूनिट बरेली पुलिस की महिला एसओजी कमांडो टीम है, जो अब सीधे सड़कों पर उतरेगी।
बरेली•Aug 08, 2025 / 11:58 am•
Avanish Pandey
एसपी साउथ अंशिका वर्मा और वीरांगना यूनिट (फोटो सोर्स: पत्रिका)
Hindi News / Bareilly / सड़कों पर अब पुलिस की सायरन नहीं, वीरांगनाओं की धमक भी देगी सुनाई, सीएम के शुभारंभ के बाद मैदान में उतरी ‘वीरांगना यूनिट’