scriptरक्षाबंधन पर ट्रैफिक का बदला रूट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, इन रास्तों से होगा आवागमन, जाने | Traffic route changed on Rakshabandhan, entry of heavy vehicles banned, traffic will be through these routes, know | Patrika News
बरेली

रक्षाबंधन पर ट्रैफिक का बदला रूट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, इन रास्तों से होगा आवागमन, जाने

रक्षाबंधन के दिन शहर में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। शनिवार को बहनों की आवाजाही और त्योहार की भीड़ को देखते हुए बरेली शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बैन कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान और एडवाइजरी जारी कर दी है।

बरेलीAug 09, 2025 / 09:31 am

Avanish Pandey

बरेली। रक्षाबंधन के दिन शहर में भारी भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है। शनिवार को बहनों की आवाजाही और त्योहार की भीड़ को देखते हुए बरेली शहर में भारी वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बैन कर दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्जन प्लान और एडवाइजरी जारी कर दी है।
एसपी ट्रैफिक मोहम्मद अकमल खान ने बताया शनिवार सुबह 6 बजे से त्योहार खत्म होने तक भारी वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली (दूध, पेट्रोल, सब्जी जैसी आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर) शहर में दाखिल नहीं हो सकेंगे। ये वाहन झुमका तिराहा, रोड नं-01 परसाखेड़ा, विलवा, विलयधाम, लालपुर कट, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, बुखारा मोड़ और रामगंगा तिराहा से आगे नहीं जा सकेंगे।

इन रास्तों से जा सकेंगे वाहन

  • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल और पीलीभीत की तरफ से आने वाले वाहन अगर बदायूं की ओर जा रहे हैं तो उन्हें झुमका तिराहा, विलवा, इन्वर्टिस, फतेहगंज पूर्वी, नवादा मोड़ होते हुए दातागंज-देवचरा भेजा जाएगा।
  • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत और लखनऊ से बरेली आने वाले भारी वाहन बड़ा बाईपास, झुमका तिराहा, रोड नं. 01, परसाखेड़ा, इन्वर्टिस तिराहे से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेंगे।
  • दिल्ली और रामपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन झुमका तिराहा, विलवा, इन्वर्टिस तिराहे के रास्ते जाएंगे। लखनऊ से दिल्ली की तरफ लौटने वाले वाहनों के लिए भी यही रूट रहेगा।

आम जनता से अपील

पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे त्योहार के दिन वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें ताकि जाम से बचा जा सके। त्योहार की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने अतिरिक्त व्यवस्था की है।

Hindi News / Bareilly / रक्षाबंधन पर ट्रैफिक का बदला रूट, भारी वाहनों की एंट्री पर रोक, इन रास्तों से होगा आवागमन, जाने

ट्रेंडिंग वीडियो