ट्रैफिक सिस्टम में क्रांतिकारी बदलाव
मोहम्मद अकमल खान ने 9 सितंबर 2024 को बरेली में एसपी ट्रैफिक का कार्यभार संभाला। उनके कार्यकाल में ट्रैफिक प्रबंधन को डिजिटल और आधुनिक स्वरूप दिया गया। यूपी में पहली बार ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट, ट्रैफिक हेल्पलाइन, ऑनलाइन उपस्थिति और ऑटोमेटिक ड्यूटी सिस्टम की शुरुआत की गई। सड़क हादसों में 10% की कमी हादसों में मौत के मामलों में 18% की कमी “ऑपरेशन खोज” में 18 चोरी की बाइक बरामद
डायल 112 का रेस्पांस टाइम 11 मिनट से घटाकर 7 मिनट किया गया
इन उपलब्धियों को देखते हुए एसएसपी अनुराग आर्य ने उनके नाम की संस्तुति डीजीपी को भेजी थी।
उत्कृष्ट और सराहनीय सेवा के लिए पदक
अति उत्कृष्ट सेवा पदक: अरुण कुमार, मूलचंद्र, कांस्टेबल ड्राइवर रविंद्र पाल उत्कृष्ट सेवा पदक (गृह मंत्रालय): हेड कांस्टेबल नंद किशोर दिवाकर, मनवीर सिंह, अनुज चौधरी सराहनीय सेवा सम्मान चिह्न: एसआई रामपाल सिंह डीजीपी का प्रशंसा चिह्न (गोल्ड): एसआई विपिन कुमार, नवीन कुमार, राजेंद्र पाल सिंह, हेड कांस्टेबल संजय सिंह, विपिन कुमार तिवारी, श्रीकांत दीक्षित उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिह्न: इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सिंह जेल विभाग के पदक
गोल्ड पदक: जेल वार्डर शशि भूषण मलिक सिल्वर पदक: मान सिंह