उमा ने कहा गुलामी के दौर की याद दिलाने वाले नामों को अब बदलना जरूरी है। मैं चाहती हूं कि शाहजहांपुर का नाम बदलकर कोई नया नाम दिया जाए, क्योंकि मैं यह नाम दोबारा सुनना भी पसंद नहीं करती। इस अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा को सबसे पहले मंच देने का काम लोधी समाज ने किया था। इसी कारण भाजपा ने दो-दो मुख्यमंत्री लोधी समाज से दिए। उन्होंने कहा कि लोधी समाज ना चापलूसी करता है और ना ही साजिश बल्कि पार्टी और देश के लिए ईमानदारी से खड़ा रहता है।
राम मंदिर और विरासत की बात
उमा भारती ने कहा कि मथुरा और काशी के मामलों पर कोर्ट में सुनवाई चल रही है और भाजपा न्यायालय के आदेश का पालन करेगी। उन्होंने बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए कहा कि मीरबाकी ने हमारी अस्मिता पर चोट की थी, लेकिन भव्य राम मंदिर निर्माण के जरिए हमने राष्ट्रीय गौरव को फिर से स्थापित किया है। उन्होंने दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह को बब्बर शेर बताते हुए कहा कि उन्होंने रामभक्तों की सुरक्षा के लिए सत्ता की परवाह नहीं की। उमा भारती ने कहा कि हिंदू समाज को जातियों में बांटने की कोशिश की जा रही है, लेकिन हमें इसमें नहीं फंसना है। पिछड़े और दलित समाज को सत्ता और समाज में बराबरी की हिस्सेदारी देनी होगी। अटल बिहारी वाजपेयी ने भी इसी दिशा में काम किया था।
केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा का संबोधन
केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने वीरांगना अवंतीबाई लोधी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि वे बचपन से ही तलवार के साथ खेलती थीं और आख़िरी सांस तक अपने लोगों के लिए लड़ीं। उन्होंने कहा लोधी समाज धोखा खा सकता है, लेकिन कभी किसी को धोखा नहीं देता। गुलामी के प्रतीकों को मिटाना और महापुरुषों का सम्मान करना हमारी जिम्मेदारी है।
धर्मपाल सिंह और साक्षी महाराज ने साधा विपक्ष पर निशाना
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव पिछड़ों के नाम पर केवल परिवार का विकास करते हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उनका पीडीए मतलब परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी है। भाजपा सांसद और लोधी महासभा के अध्यक्ष साक्षी महाराज ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन की रणनीति कल्याण सिंह और उमा भारती के नेतृत्व में बनी थी। उन्होंने कहा कि आज भव्य राम मंदिर निर्माण से पूरे हिंदू समाज का गौरव विश्व में ऊंचा हुआ है। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर, पूर्व सांसद राजवीर सिंह राजू भैया, विधायक विपिन कुमार डेविड, पूर्व सांसद गंगाचरण राजपूत सहित कई जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता मौजूद रहे।