स्थानीय निवासियों का आरोप है कि यह सब एक युवक के संरक्षण में हो रहा है। मोहल्ले वालों के समझाने पर वह उल्टा धमकाता है और कहता है—”जाओ चौकी या थाने में शिकायत करो, मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
कोरोना काल में पकड़ी गई थी गैस सिलेंडरों की खेप
स्थानीयों के अनुसार उक्त युवक के घर में कोरोना काल के दौरान पुलिस ने छापा मारा था, जिसमें घरेलू गैस सिलेंडरों की अवैध तस्करी पकड़ी गई थी। लेकिन, कथित तौर पर पुलिस की मिलीभगत से मामला दबा दिया गया। अब वही व्यक्ति इलाके में पुलिस के नाम पर लोगों को डराने-धमकाने का काम कर रहा है।
प्रशासन मौन, जनता त्रस्त
गौरतलब है कि एनजीटी ने खुले में कूड़ा जलाने पर सख्त प्रतिबंध लगाया हुआ है। इसके बावजूद न तो नगर निगम ने कोई ठोस कार्रवाई की है और न ही पुलिस इस कथित मुखबिर के खिलाफ कोई कदम उठा रही है।
पार्षद का बयान
स्थानीय पार्षद चंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि क्षेत्रवासियों की शिकायत पर उन्होंने स्थानीय चौकी और नगर निगम को अवगत कराया है। इसके बाद पुलिस हरकत में आई है, लेकिन अब तक स्थिति में कोई विशेष सुधार नहीं हुआ है।